Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold price jumps by rs 371 per 10 gram in delhi bullion market

Gold Price Today: सोने-चांदी के भाव में आया बदलाव, जानें 24 से 14 कैरेट तक का रेट

Gold Price Today 15th December 2020: सर्राफा बाजारों में आज फिर सोने-चांदी के भाव में तेजी आई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 371 रुपये चढ़कर 49230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 Dec 2020 04:45 PM
हमें फॉलो करें

Gold Price Today 15th December 2020: सर्राफा बाजारों में आज फिर सोने-चांदी के भाव में तेजी आई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 371 रुपये चढ़कर 49230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी 313 रुपये महंगी होकर 62913 रुपये प्रति किलो पर खुली। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 15 दिसंबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

धातु 15 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 14 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49230 48859 371
Gold 995 (23 कैरेट) 49033 48663 400
Gold 916 (22 कैरेट) 45095 44755 340
Gold 750 (18 कैरेट) 36923 36644 279
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28800 28583 217
Silver 999 62913 Rs/Kg 62600  Rs/Kg 313  Rs/Kg


IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें