Gold Price Review: सोना 5500 रुपये तक हो चुका है सस्ता, करवा चौथ पर जानें क्या होगा
4 नवंबर को करवा चौथ है और इस मौके पर पत्नी को सोने के आभूषण देने का चलन है। कोरोना महामारी की मार झेल रहे ज्वेलर्स को इस करवाचौथ से लेकर दिवाली तक सोने की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन इस साल सोने...
4 नवंबर को करवा चौथ है और इस मौके पर पत्नी को सोने के आभूषण देने का चलन है। कोरोना महामारी की मार झेल रहे ज्वेलर्स को इस करवाचौथ से लेकर दिवाली तक सोने की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन इस साल सोने की कीमतों जिस तरह उछाल आया है, उससे इस करवा चौथ पर पति परमेश्वर कहीं यह गीत न गुनगुनाने लगें कि ...
मेरा तोहफा तू कर ले कबूल, माफ करना हुई मुझसे भूल
क्योंकि सोने पर छाई महंगाई, मैं चांदी ले आया
दरअसल, कोरान के कारण लॉकडाउन ने लोगों की वित्तीय हालत पर भारी चोट पहुंचाई है। बड़े पैमाने पर लोगों ने नौकरियों से हाथ धोया तो उन्होंने बचत के पैसों से घर चलाया। वहीं, पिछले करवा चौथे की तुलना में अबतक सोना 12422 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 268 रुपये तेज रहा। यह 50,812 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि सोना अपने सर्वोच्च शिखर से अभी भी पूरे करीब 5500 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। अगर मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो दिवाली तक सोना 52000 से 54000 के बीच रह सकता है।
पिछले 3 करवा चौथ पर सोने का भाव
डेट | सोने का भाव (Rs/10Gm) |
17 अक्टूबर 2019 | 38390 |
27 अक्टूर 2018 | 32035 |
8 अक्टूबर 2017 | 30,555 |
सोने के भाव ने अगस्त में जहां नया रिकॉर्ड स्थापित किया तो वहीं सितंबर में सोने की चमक फीकी पड़ गई। 56000 से सोना 50442 रुपये पर आ गया। वहीं अक्टूबर में इसके भाव में मामूली वृद्धि हुई और यह 50840 रुपये पर पहुंच गया, लेकिन त्योहारी मांग को देखते हुए इसकी कीमत बढ़ने की उम्मीद है।
अभी फायदे का सौदा
करवा चौथ, धनतेरस और दिवाली के मौके पर सोना खरीदने वालों के लिए अभी भी फायदे का सौदा है। जनवरी से अब तक करीब 27 फीसद से अधिक रिटर्न देने वाला सोना अपने सर्वोच्च शिखर से अभी भी 5414 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। हालांकि अक्टूबर में इसकी कीमतों में 398 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अगस्त के रेट की तुलना में यह अभी भी सस्ता है।
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2020: करवा चौथ के दिन इन बातों का रखें ध्यान, जानिए मंगलसूत्र का महत्व
सात अगस्त को सोना 56126 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 75013 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बंद हुई थी। इस दिन सुबह सोना ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड स्थापित करते हुए 56254 रुपये पर खुला था। बता दें वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई-सितंबर तिमाही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कुल 12.1 टन सोने की बिक्री की है। एक दशक के बाद पहली बार हुआ है, जब रिजर्व बैंक ने सोना खरीदने की जगह इसकी बिक्री की है।
