Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold price is Rs 349 away from all time high today silver prices fell today in bullion market

सोना ऑल टाइम हाई से 349 रुपये दूर, आज चांदी के गिरे भाव

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से केवल 349 रुपये ही सस्ता रह गया है। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 51209 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

सोना ऑल टाइम हाई से 349 रुपये दूर, आज चांदी के गिरे भाव
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Jan 2023 01:26 PM
हमें फॉलो करें

Gold Rate 4 Jan 2023: सर्राफा बाजार में अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से केवल 349 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी अपने 3 साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से अब केवल 7128 रुपये सस्ती है।

सोने-चांदी के भाव में आज भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सर्राफा बाजारों में बुधवार को 10 ग्राम सोने का भाव 55905 रुपये पर खुला, जो मंगलवार के बंद भाव से 324 रुपये महंगा है। वहीं, चांदी 347 रुपये सस्ती होकर 68880 रुपये के औसत भाव पर खुली।

आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव 57782 रुपये है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब जीएसटी के साथ 57351 रुपये है। आज यह 55681 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इसमें 95 पर्सेंट सोना होता है। इस पर अगर ज्वेलर का मुनाफा जोड़ लें तो यह 63086 रुपये पड़ेगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 67000 रुपये के करीब पहुंच जाएगा।

22 कैरेट गोल्ड की कीमत 51209 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अब 3 फीसद जीएसटी के साथ इस सोने की कीमत 52745 रुपये है। इसमें 85 फीसद गोल्ड होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह आपको करीब 64500 रुपये का पड़ेगा। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट 41929 रुपये प्रति 10  ग्राम है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 43186 रुपये हो गई है। इसमें 75 प्रतिशत ही सोना होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ कर करीब यह 56000 रुपये पड़ेगा। वहीं 14 कैरेट सोने का भाव 32704 रुपये है। इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो यह 33685 रुपये पर पहुंच जा रहा है। जबकि चांदी का जीएसटी समेत रेट 70946 रुपये प्रति किलो पड़ेगा।

बता दें सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें