Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold price increased 6 times year higher today

दिवाली से पहले सोने के दामों में बढ़ोतरी, 6 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

बाजार में त्यौहारी मांग बढ़ने के बीच सोने में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बुधवार को इसकी कीमत 30 रुपये बढ़कर 32,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। हालांकि, इसके विपरीत औद्योगिक...

नई दिल्ली, एजेंसी Wed, 31 Oct 2018 04:29 PM
हमें फॉलो करें

बाजार में त्यौहारी मांग बढ़ने के बीच सोने में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बुधवार को इसकी कीमत 30 रुपये बढ़कर 32,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। हालांकि, इसके विपरीत औद्योगिक इकाइयों की मांग में सुस्ती की वजह से चांदी कमजोर बनी रही और यह 40 रुपये टूट कर 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। 

बाजार सूत्रों ने कहा कि दीपावली त्यौहार से पहले मांग बढ़ने से कारोबारी धारणा सकारात्मक बनी रही। भाषा के अनुसार, वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1,217.84 डॉलर प्रति औंस रहा। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने के भाव 30 - 30 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 32,650 रुपये और 32,500 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।

हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,900 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही। पिछले सप्ताह 25 अक्टूबर को सोना छह वर्ष के उच्चतम स्तर 32,625 रुपये प्रति 10 ग्राम को छू गया था। इसके विपरीत चांदी हाजिर 40 रुपये की गिरावट के साथ 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव पांच रुपये की मामूली तेजी के साथ 38,350 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बोली गई। चांदी सिक्का भी तेजी के साथ (लिवाल) 76,000 रुपये और (बिकवाल) 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा हो गया।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें