Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold price hike more rs 110 silver faded

ज्वेलरों की लिवाली से और महंगा हुआ सोना, चांदी की चमक फीकी

कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों की निरंतर लिवाली से शुक्रवार को सोना 110 रुपये चढ़कर 31,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, सिक्का निर्माताओं एवं औद्योगिक इकाइयों का...

ज्वेलरों की लिवाली से और महंगा हुआ सोना, चांदी की चमक फीकी
एजेंसी नई दिल्लीFri, 6 July 2018 06:27 PM
हमें फॉलो करें

कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों की निरंतर लिवाली से शुक्रवार को सोना 110 रुपये चढ़कर 31,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, सिक्का निर्माताओं एवं औद्योगिक इकाइयों का उठाव घटने से चांदी 100 रुपये फिसलकर 40,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 110 रुपये चढ़कर क्रमश : 31,690 रुपये और 31,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले दो कारोबारी सत्र में सोना 220 रुपये चढ़ा। हालांक, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर ही टिकी रही। वहीं, दूसरी ओर चांदी हाजिर 100 रुपये गिरकर 40,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। जबकि सटोरियों की लिवाली से साप्ताहिक डिलीवरी 680 रुपये उछलकर 39,880 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश : 75,000 और 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर रहे। 

तो और बढ़ता सोने का दाम
बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों की निरंतर लिवाली से यहां सोने की कीमतों में तेजी आई। हालांकि, वैश्विक स्तर पर पीली धातु में कमजोर रुख ने तेजी को सीमित करने का प्रयास किया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.17 प्रतिशत गिरकर 1,255.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जबकि चांदी 0.16 प्रतिशत गिरकर 16.01 डॉलर प्रति औंस पर रही।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें