Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold price go up to 80000 per 10 gram till 2021 next Akshaya Tritiya set new record

सोने की कीमत 80000 रुपये तक जाने का अनुमान, ये है बड़ी वजह

50 हजार नहीं, 60 हजार नहीं। आने वाले दिनों में 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको 80000 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं। ऐसा अनुमान है बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटीज का। बैंक ने अनुमान जताया है कि 2021 के अंत...

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीSat, 25 April 2020 08:16 AM
हमें फॉलो करें

50 हजार नहीं, 60 हजार नहीं। आने वाले दिनों में 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको 80000 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं। ऐसा अनुमान है बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटीज का। बैंक ने अनुमान जताया है कि 2021 के अंत तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत 3000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है। रुपये में 3000 डॉलर को बदला जाए तो यह राशि 2,28,855 रुपए बैठती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव औंस के हिसाब से तय होता है। एक औंस में 28.34 ग्राम वजन होता है। ऐसे में एक ग्राम सोने की कीमत 8075 रुपए होती है। 

दरअसल दुनियाभर में फैल चुके कोरोनावायरस संक्रमण के कारण शेयर बाजार और बॉन्ड में गिरावट का माहौल बना हुआ है। मौजूदा हालातों को देखते हुए निवेशकों ने अब सोने में निवेश बढ़ा दिया है। घरेलू मांग बढ़ने से सोना वायदा कीमतों में तेजी :मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 315 रुपये की तेजी के साथ 46,742 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

इस दर से 10 ग्राम सोने की कीमत 80,753 रुपए होती है। सामान्य तौर पर भारत में सोने का कारोबार प्रति 10 ग्राम के आधार पर होता है। ऐसे में भारत में अगले डेढ़ साल में करीब 75 फीसदी की तेजी हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना अभी 1750 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं हाजिर मांग में तेजी के चलते प्रतिभागियों के नए सौदे करने से वायदा बाजार में चांदी का भाव एक प्रतिशत बढ़ 42,224 प्रति किलोग्राम हो गया।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें