ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGold price fall it cheaper before Diwali silver fell by Rs 1352 Gold Price Latest of 26 October

Gold Price Latest: दिवाली से पहले सोने की कीमतों में बदलाव, 839 रुपये टूटी चांदी

Gold Price Today 26th October 2020: करवाचौथ, धनतेरस और दिवाली से पहले सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर है। देशभर के सर्राफा बाजारों में आज सुबह सोना-चांदी दोनों सस्ता हो गए थे,...

Gold Price Latest: दिवाली से पहले सोने की कीमतों में बदलाव, 839 रुपये टूटी चांदी
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 26 Oct 2020 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

Gold Price Today 26th October 2020: करवाचौथ, धनतेरस और दिवाली से पहले सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर है। देशभर के सर्राफा बाजारों में आज सुबह सोना-चांदी दोनों सस्ता हो गए थे, लेकिन शाम को मामूली तेजी के साथ गोल्ड बंद हुआ। शुक्रवार को बंद भाव के मुकाबले आज यानी 26 अक्टूबर को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड 254 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 50969 रुपये के स्तर पर खुला, लेकिन शाम को यह 15 रुपये तेज होकर 51238 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी का हाजिर भाव सुबह 1352 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ खुला और 839 रुपये गिरकर 61706 रुपये पर बंद हुआ।

दिल्ली सर्राफा बाजार का हाल, सोने-चांदी में गिरावट

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 59 रुपये गिरकर 51,034 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।  चांदी की कीमत भी 753 रुपये की गिरावट के साथ 62,008 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 62,761 रुपये प्रति किलो रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना और चांदी दोनों के भाव अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले मामूली गिरावट दर्शाते क्रमश: 1,901.30 रुपये प्रति औंस और चांदी 24.26 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, 'डॉलर सूचकांक के ऊंचा होने से सोने की कीमत कमजोर रही। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि डालर के मजबूत होने और अमेरिका में कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए नये पैकेज पर ट्रंप सरकार और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बनने से एशियायी बाजारों में सुबह सोना नरम था। उनका अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक वैश्विक बाजार में सोना 1885-1920 प्रति और घरेलू बाजार में 50530-50900 रुपये प्रति दस ग्राम के दायरे में रहेगा। 

यह भी पढ़ें: सोने की खान पर बैठे मोदी सरकार से सस्ता सोना खरीदने वाले निवेशक

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 26 अक्टूबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

26 अक्टूबर का फाइनल रेट

धातु 26 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 23 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 51238 51223 15
Gold 995 (23 कैरेट) 51032 51018 14
Gold 916 (22 कैरेट) 46934 46920 14
Gold 750 (18 कैरेट) 38429 38417 12
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29974 29965 9
Silver 999 61706 Rs/Kg 62545 Rs/Kg -839 Rs/Kg

कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की, जिससे वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,740 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर का सोना वायदा भाव 99 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की हानि के साथ 50,740 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इस अनुबंध में 13,747 लॉट के लिए कारोबार किया गया। सोना के फरवरी माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 21 रुपये अथवा 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,905 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। इस अनुबंध में 1,876 लॉट के लिये कारोबार किया गया। न्यूयार्क में सोना 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,900.30 डॉलर प्रति औंस रह गया।

कमजोर मांग से चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग होने की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमत 833 रुपये की गिरावट के साथ 61,616 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर अनुबंध के लिये चांदी का भाव 833 रुपये यानी 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,616 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 15,862 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 1.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.27 डॉलर प्रति औंस रह गयी।

सुबह का भाव

धातु 26 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 23 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 50969 51223 -254
Gold 995 (23 कैरेट) 50765 51018 -253
Gold 916 (22 कैरेट) 46688 46920 -232
Gold 750 (18 कैरेट) 38227 38417 -190
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29817 29965 -148
Silver 999 61193 Rs/Kg 62545 Rs/Kg -1352 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

दिवाली तक इस रेट पर पहुंचेगा सोना

इस गिरावट के बावजूद ज्वैलर्स का मानना है कि इस त्योहारी सीजन पर माहौल पिछले साल जैसा तो नहीं रहेगा क्योंकि इस बार कोरोना वायरस ने स्थिति में काफी बदलाव किया है। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से जो हालात थे, उसमें काफी सुधार आएगा। एंजेल ब्रोकिंग के कमोडिटी और करेंसी सेगमेंट के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने हिन्दुस्तान को बताया कि कोरोना संकट के बाद से निवेशकों की पहली पसंद सोना बना हुआ है। इसका असर से सोने के भाव में तेजी जारी रह सकती है। जहां तक घरेलू सर्राफा बाजार की बात है तो इस बार अक्षय तृतीय के समय लॉकडाउन रहने के कारण सोने की खरीदारी बिल्कुल नहीं हो पाई। इसलिए त्योहारी सीजन में उम्मीद है।

इनपुट: एजेंसी

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें