Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, जानें 4 जून का ताज भाव
Gold-Silver Price Today 4th june 2020: शादी के सीजन के बीच अनलॉक भारत में अब धीरे-धीरे सर्राफा बाजार में रौनक आने लगी है। आज 4 जून यानी गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की हाजिर कीमतों में...

Gold-Silver Price Today 4th june 2020: शादी के सीजन के बीच अनलॉक भारत में अब धीरे-धीरे सर्राफा बाजार में रौनक आने लगी है। आज 4 जून यानी गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की हाजिर कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। 22 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का सोना सस्ता हुआ है। वहीं चांदी भी 655 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है। ibjarates के मुताबिक 4 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे..
4 जून फाइनल रेट
धातु | 4 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 3 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 52 रुपये की तेजी के साथ 46,060 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एमसीएक्स में सोना के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 52 रुपये अथवा 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,060 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 14,643 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार: 6 दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, 128 अंक फिसला सेंसेक्स, 10,029 के स्तर पर बंद हुआ Nifty
सोना के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 95 रुपये अथवा 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,229 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 5,381 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। हालांकि, न्यूयॉर्क में सोना 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,703.80 डॉलर प्रति औंस रह गया।
4 जून सुबह का रेट
धातु | 4 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 3 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
यह भी पढ़ें: 250 किलो सोने की खान नीलामी के लिए तैयार, सर्वेक्षण का काम पूरा
आज सुबह 24 कैरेट सोने की कीमत में 404 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही सोना 46441 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी में 655 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के बाद अब 47640 रुपये पर आ गई है। 23 कैरेट सोना यानी गोल्ड 995 में 402 रुपये की नरमी देखी जा रही है। इसके साथ ही अब 23 कैरेट सोने की कीमत 46255 रुपये पर आ गई है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 370 रुपये घटकर 42540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। इसमें जीएसटी नहीं लगा है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।
कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 364 रुपये की गिरावट के साथ 48,090 रुपये प्रति किग्रा रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई माह में डिलिवरी वाले चांदी की कीमत 364 रुपये यानी 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,090 रुपये प्रति किग्रा रह गई। इसमें 11,460 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी प्रकार, चांदी के सितंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 379 रुपये यानी 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,906 रुपये प्रति किग्रा रह गई। इसमें 1,246 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण मुख्यत: घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों पर दबाव रहा।इस बीच न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.85 डॉलर प्रति औंस रह गई।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।