Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold price down or up rise or big fall in lockdown 3 silver rate today 5th May 2020 mcx bullion future market

Gold Price Today: लॉकडाउन 3.0 में सस्ता हुआ सोना, 700 रुपये सस्ती हुई चांदी, जानें आज का रेट

Gold-Silver Price Today 5th May 2020: लॉकडाउन के तीसरे चरण के बीच मई के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला। 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 356 रुपये...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 May 2020 07:08 PM
हमें फॉलो करें

Gold-Silver Price Today 5th May 2020: लॉकडाउन के तीसरे चरण के बीच मई के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला। 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 356 रुपये गिरकर 45557 रुपये पर आ गया है। मंगलवार सुबह सोना 170 रुपये सस्ता होकर अब 45743 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था, जबकि सोमवार को यह 180 रुपये उछलकर 45913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। वहीं 22 कैरेट सोने के भाव में 354 रुपये की गिरावट हुई है, जबकि 18 कैरेट सोना भी सस्ता हुआ है।  वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है। आज भी चांदी 700 रुपये सस्ती हुई है। इससे पहले सोमवार को चांदी 900 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई थी। 

देश के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का भाव लेकर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 5 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

5 मई 2020 को इस भाव पर बिका सोना-चांदी

धातु शुद्धता 5 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 4 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 45557 45913 -356
Gold 995 45375 45729 -354
Gold 916 41730 42056 -326
Gold 750 34168 34435 -267
Gold 585 26651 26859 -208
Silver 999 40600 Rs/Kg 41300 Rs/Kg -700 Rs/Kg

कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

विदेशों में कमजोरी के रुख के बाद कारोबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना की कीमत 0.88 प्रतिशत की हानि के साथ 45,405 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। एमसीएक्स में सोना के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 402 रुपये अथवा 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,405 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 13,574 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोना के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 378 रुपये अथवा 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,640 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 2,233 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,700.40 डॉलर प्रति औंस रह गया।

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

मंगलवार को चांदी की कीमत 165 रुपये की गिरावट के साथ 41,079 रुपये प्रति किग्रा रह गई।  एमसीएक्स में चांदी के जुलाई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 165 रुपये अथवा 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,079 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 3,292 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 14.93 डॉलर प्रति औंस हो गया।
क्या है गोल्ड 999

हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंको में आपके सोने की शुद्धता का राज चुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर 23 कैरेट सोने पर 958, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं।

बता दें कोरोना वायरस के कहर के बीच 3 मई तक जारी लॉकडाउन के कारण सर्राफा बाजार बंद हैं। इस वजह से भले ही आम आदमी सोने की खरीददारी नहीं कर रहा, इसके बावजूद गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें