Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold price down is up in Delhi because of demand

सोने के दाम में जरबदस्त उछाल, जानें आज का रेट 

मजबूत वैश्विक रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 930 रुपये उछलकर 35,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का...

सोने के दाम में जरबदस्त उछाल, जानें आज का रेट 
एजेंसी नई दिल्लीThu, 11 July 2019 05:30 PM
हमें फॉलो करें

मजबूत वैश्विक रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 930 रुपये उछलकर 35,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं के उठाव बढ़ाने से चांदी भी 300 रुपये बढ़कर 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के नीतिगत ब्याज दर में कटौती के संकेतों से निवेशकों ने सोने जैसे सुरक्षित विकल्पों का रुख किया। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक रुख के अलावा स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग आने से भी सोने को समर्थन मिला। इस बीच,  न्यूयॉर्क में सोना हाजिर 1,420.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी बढ़कर 15.24 डॉलर प्रति औंस पर रही।

दिल्ली सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 930-930 रुपये मजबूत होकर 35,800 रुपये और 35,630 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपये बढ़कर 27,400 रुपये प्रति इकाई पर पहुंच गई।

इसी प्रकार, चांदी हाजिर 300 रुपये बढ़कर 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 356 रुपये बढ़कर 38,356 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 81,000 रुपये और 82,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च के प्रमुख हरीश वी ने कहा, "फेडरल रिजर्व के चेयरमैन की टिप्पणी के बाद डॉलर में कमजोरी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना एक हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।"

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें