Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold price decrease because of less demand on monday

सोने के दाम में आई बड़ी गिरावट, जानें आज का रेट 

दिल्ली सरार्फा बाजार में मांग कमजोर होने से सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी दिवस में सोने में गिरावट का रुख रहा। सोना 200 रुपए लुढ़ककर इस माह के निचले स्तर 39370 रुपए प्रति दस ग्राम पर बिका। चांदी 400...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 9 Sep 2019 04:12 PM
हमें फॉलो करें

दिल्ली सरार्फा बाजार में मांग कमजोर होने से सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी दिवस में सोने में गिरावट का रुख रहा। सोना 200 रुपए लुढ़ककर इस माह के निचले स्तर 39370 रुपए प्रति दस ग्राम पर बिका। चांदी 400 रुपए टूटकर 48100 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। 

विदेशों में सप्ताहांत की तुलना में भावों में मजबूती नजर आई। सोना सप्ताहांत के 1506.70 डालर की तुलना में 1507.01 डालर प्रति ट्राय औंस पर मजबूत था।
चाँदी हाजिर 18.16 डॉलर की तुलना में 18.07 डालार प्रति औंस पर नरम थी।  

स्थानीय बाजार में कीमती धातुओं में लगातार चौथे कारोबारी दिवस में  गिरावट रही। सोना स्टैंडर्ड 200 रुपये टूटकर 39,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही लुढ़ककर बाजार बंद होते समय 39,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये फिसलकर 39,400 रुपये पर आ गयी। 

पिछले सप्ताह बुधवार को सोना स्टैंडर्ड 40470 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकार्ड स्तर पर बिका था। इसकी तुलना मंं सोना एक हजार रुपए पिछले चार कारोबारी दिवस में टूट चुका है। 

वैश्विक दबाव और मांग कमजोर होने चाँदी में भारी गिरावट रही। चाँदी हाजिर 400 रुपये टूटकर 48,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। पिछले सप्ताह मंगलवार को चांदी 51600 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी थी। चाँदी वायदा 427 रुपये कमजोर पड़कर 47,458 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली हालांकि 20-20 रुपये गिरकर  क्रमश: 1,020  और 1,030 रुपये के प्रति सिक्का रह गया।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम..... : 39,370 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम .......: 39,200 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम.....: 48,100 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम....: 47,458 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई ...: 1020 रुपये  
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई..: 1,030 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम.............: 30,400 रुपये 
आज से मोदी सरकार बेच रही है सस्ते में सोना, खरीदने का आखिरी मौका

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें