Gold Price 21 Nov. शादियों के सीजन में सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, जीएसटी के साथ देखें 14 से 24 कैरेट के भाव
Gold Price 21 Nov 2023: 24 कैरेट सोना बिना जीएसटी के 61352 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। सोमवार के बंद भाव के मुकाबले यह 464 रुपये महंगा हो गया है। चांदी 479 रुपये चढ़कर 73040 पर पहुंची है।
Gold-Silver Price Today:: शादियों के सीजन के बीच सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव अब तेजी के साथ बढ़ने लगे हैं। आज यानी मंगलवार को 24 कैरेट सोना बिना जीएसटी के 61352 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। सोमवार के बंद भाव के मुकाबले यह 464 रुपये महंगा हो गया है। जबकि, चांदी 479 रुपये चढ़कर 73040 रुपये प्रति किलो पर खुली।
सोना अब अपने ऑल टाइम हाई 61739 रुपये से केवल 387 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी 5 मई के रेट की तुलना में करीब 3000 रुपये सस्ती है। ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो।
यह भी पढ़ें: 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राह में कैसे रोड़ा बन रहा सोना
आईबीजेए के मुताबिक अब गोल्ड 995 यानी 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 61106 रुपये हो गई है। इसपर 1833 रुपये जीएसटी लगेगा। जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 62939 रुपये हो गई है।
22 कैरेट सोने का भाव आज 56198 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। तीन फीसद जीएसटी यानी 1685 रुपये और जुड़ने के बाद इसका भाव 57883 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
18 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 46014 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इस पर 1380 रुपये जीएसटी का चार्ज लगेगा, जिसके बाद आपको 47394 रुपये का पड़ेगा।
14 कैरेट गोल्ड अब 35891 रुपये पर पहुंच गया है। इसपर 1076 रुपये जीएसटी लगेगा। इसके जुड़ने के बाद यह 36967 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, चांदी पर अब 2191 रुपये जीएसटी लगेगा। जीएसटी समेत चांदी का भाव अब 75231 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। इस पर ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा अभी ऐड नहीं है।
