Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold may reach near Rs 150000 in next 12 to 15 months MOFSL - Business News India

अगले 12 से 15 महीनों में 1,50,000 रुपये के करीब पहुंच सकता है सोना: MOFSL

सोने की कीमतें अगले 12 से 15 महीनों के बीच 1,48,854 रुपये के करीब पहुंच सकता है। ऐसा कहना है मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च (MOFSL) के वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी का।...

अगले 12 से 15 महीनों में 1,50,000 रुपये के करीब पहुंच सकता है सोना: MOFSL
Tarun Singh लाइव मिंट, नई दिल्ली Fri, 21 Jan 2022 02:14 PM
हमें फॉलो करें

सोने की कीमतें अगले 12 से 15 महीनों के बीच 1,48,854 रुपये के करीब पहुंच सकता है। ऐसा कहना है मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च (MOFSL) के वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी का। उनका कहना है कि इस दौरान खरीदा गया सोना मुनाफा देगा। शार्ट टर्म में सोना इस क्वार्टर तक 1915 डाॅलर तक पहुंच सकता है। 

प्रमुख फार्मा कंपनियों की वैक्सीन रिपोर्ट, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन और ट्रंप के बीच तकरार, सरकारों द्वारा प्रोत्साहन पैकेज और कम ब्याज दर के परिदृश्य ने सोने की कीमतों को कम बनाए रखा। दमानी ने कहा दमानी ने कहा साल 2020 गोल्ड के लिहाज से अच्छा रहा है, Comex गोल्ड में 25% रिटर्न मिला। 

दमानी कहते हैं, 'जब महामारी ने दस्तक दी तब हम अनजान परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार कर रहे थे। यही वजह थी कि अर्थव्यवस्था को रोकना जैसे कड़े फैसले लिए जा रहे थे। लेकिन अब हमारे पास वायरस से जुड़ी जानकारी होने के साथ उससे लड़ने के लिए मूलभूत ढांचा और वैक्सीन भी है। यहां तक की जब हम देख रहे हैं कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं तब भी हम 2020 की तरह लाॅकडाउन नहीं देख रहे हैं।'

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें