Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold lost shine by weak demand by jewelers

कमजोर मांग से सोने की चमक फीकी, चांदी के दाम स्थिर

वैश्विक बाजारों में स्थिर रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग कमजोर रहने के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शनिवार को 60 रुपये गिरकर 31,420 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि,...

कमजोर मांग से सोने की चमक फीकी, चांदी के दाम स्थिर
एजेंसी नई दिल्लीSat, 30 June 2018 05:51 PM
हमें फॉलो करें

वैश्विक बाजारों में स्थिर रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग कमजोर रहने के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शनिवार को 60 रुपये गिरकर 31,420 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि, चांदी 40,600 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर स्थिर रही। 

दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव प्रत्येक 60 रुपये गिरकर क्रमश: 31,420 रुपये और 31,270 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। शुक्रवार को भी सोना 170 रुपये गिरा था। हालांकि, सोने की गिन्नी का भाव 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा। सिक्का ढालने और औद्योगिक इकाइयों की ओर से छिटपुट मांग के कारण चांदी का भाव 40,600 रुपये प्रति किलोग्राम के पूर्वस्तर पर ही रहा। हालांकि, साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी वाली चांदी का भाव 60 रुपये टूटकर 39,225 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। चांदी सिक्का भाव प्रति सैकड़ा 75,000 रुपये लिवाल और 76,000 रुपये बिकवाल रहा। 

विदेश में बढ़े भाव
सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक घरेलू हाजिर बाजार में खुदरा विक्रेताओं और आभूषण निर्माताओं की ओर से कमजोर मांग के चलते सोने की कीमत में गिरावट आई है। वैश्विक बाजार में न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.35 फीसदी चढ़कर 1,252.50 डॉलर प्रति औंस रहा।  जबकि चांदी का भाव 0.72 फीसदी की वृद्धि के साथ 16.09 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें