Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold jump by Rs 2340 and Silver by Rs 4260 in a week in Futures market

एक हफ्ते में सोना 2340 रुपये और चांदी 4260 रुपये उछला

पिछले एक हफ्ते से दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी लॉकडाउन है, लेकिन कोरोना वायरस की महमारी का असर सोने–चांदी के वायदा पर भी देखने को मिल रहा है। एक हफ्ते में सोना प्रति दस ग्राम 2340 रुपये उछल चुका...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 March 2020 10:15 AM
हमें फॉलो करें

पिछले एक हफ्ते से दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी लॉकडाउन है, लेकिन कोरोना वायरस की महमारी का असर सोने–चांदी के वायदा पर भी देखने को मिल रहा है। एक हफ्ते में सोना प्रति दस ग्राम 2340 रुपये उछल चुका है। वहीं चांदी वायदा में बड़ा उछाल देखने को मिला। सिल्वर 999 पिछले एक हफ्ते में 37140 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 41400 रुपये हो गया है। बता दें 20 मार्च को यह 37140 रुपये पर था। इस हफ्ते इसकी कीमत में 4260 रुपये का उछाल आ चुका है। यानी आने वाले दिनों में सोने–चांदी के सस्ता होने की उम्मीद नहीं दिख रही है।                                                                

धातु शुद्धता 27 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) 20 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 43675 41335 2340
Gold 995 43500 41169 2331
Gold 916 40006 37863 2143
Gold 750 32756 31001 1755
Gold 585 25550 24181 1369
Silver 999 41400(रुपये/kg) 37140(रुपये/Kg) 4260(रुपये/Kg)

(स्रोत: ibjarates)

क्या है बुलियन मार्केट

सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। बुलियन मार्केट वह जगह होती है जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिए होता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें