ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGold has become cheaper silver has fallen Gold Price Today 19 july 2021 Business News India

Gold Price: सोना हुआ सस्ता, औंधेमुंह गिरी चांदी, ये हैं आज के रेट

Gold Price Today 19th July 2021 : सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में सोमवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला।  चांदी में सुबह 1223 रुपये की भारी गिरावट देखी गई तो वहीं, 24 से लेकर 14 कैरेट...

Gold Price: सोना हुआ सस्ता, औंधेमुंह गिरी चांदी, ये हैं आज के रेट
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 20 Jul 2021 08:44 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Gold Price Today 19th July 2021 : सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में सोमवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला।  चांदी में सुबह 1223 रुपये की भारी गिरावट देखी गई तो वहीं, 24 से लेकर 14 कैरेट तक का सोना भी सस्ता हुआ। इस वजह से पिछले कई दिनों से सोने के रेट में चली आ रही तेजी पर ब्रेक लगा। सोमवार को शुक्रवार के मुकाबले  24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 123 रुपये गिरकर 48150 रुपये पर खुली और 147 रुपये प्रति 10 ग्राम के नुकसान के साथ 48126 रुपये पर बंद हुई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक अब 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 47933 रुपये पर आ गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 44083 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। जबकि, 18 कैरेट सोने का भाव भी अब 36095 रुपये पर आ गया है।  इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। अगर विशेषज्ञों की मानें तो इस दिवाली तक सोने का दाम 50 हजार पर पहुंच सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 19 जुलाई 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

शाम के रेट्स

धातु 19 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 16 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 48126 48273 -147
Gold 995 (23 कैरेट) 47933 48080 -147
Gold 916 (22 कैरेट) 44083 44218 -135
Gold 750 (18 कैरेट) 36095 36205 -110
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28154 28240 -86
Silver 999 67790 Rs/Kg 68912 Rs/Kg -1122 Rs/Kg

दिल्ली सर्राफा बाजार का हाल

वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 126 रुपये के नुकसान के साथ 46,967 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।  चांदी भी 97 रुपये की गिरावट के साथ 66,856 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 66,953 रुपये प्रति किलो था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,805 डॉलर प्रति औंस रह गया,  जबकि चांदी 25.39 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

सुबह का भाव

धातु 19 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 16 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 48150 48273 -123
Gold 995 (23 कैरेट) 47957 48080 -123
Gold 916 (22 कैरेट) 44105 44218 -113
Gold 750 (18 कैरेट) 36113 36205 -92
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28168 28240 -72
Silver 999 67689 Rs/Kg 68912 Rs/Kg -1223 Rs/Kg


IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

इनपुट: पीटीआई 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें