ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGold futures down 320 rupee silver falls

बिजनेस न्यूज: सोने के दाम में भारी गिरावट, 320 रुपये लुढ़का

अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं की बढ़ी कीमतों के  बीच जेवराती खरीद कम होने से गुरुवार को दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज करता हुआ 320 रुपये लुढ़ककर 32,220...

बिजनेस न्यूज: सोने के दाम में भारी गिरावट, 320 रुपये लुढ़का
नई दिल्ली। एजेंसी Thu, 13 Dec 2018 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं की बढ़ी कीमतों के  बीच जेवराती खरीद कम होने से गुरुवार को दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज करता हुआ 320 रुपये लुढ़ककर 32,220 रुपये  प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस बीच औद्योगिक मांग निकलने से चांदी 250 रुपये  की छलांग लगाकर 38,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सरकार के साथ तनाव पर RBI के नए गवर्नर शक्तिकांत ने दिया ये जवाब

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन का सोना हाजिर 0.10 डॉलर की बढ़त के साथ 1,245.95 डॉलर  प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.00 डॉलर चढ़कर  1,250.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु की चमक तेज रही है। चांदी वायदा भी 170 रुपये चमककर 38,350 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा के भाव पर स्थिर रहे।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें