ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGold futures down 110 paisa silver falls

खुशखबरी: सोना 110 रुपये सस्ता, चांदी भी लुढ़की

आभूषण कारोबारियों की ओर से मांग कम होने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार तीन दिन की बढ़त खोता हुआ 110 रुपये लुढ़ककर 32,540 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक मांग की सुस्ती से...

खुशखबरी: सोना 110 रुपये सस्ता, चांदी भी लुढ़की
नई दिल्ली। एजेंसी Wed, 12 Dec 2018 08:09 PM
ऐप पर पढ़ें

आभूषण कारोबारियों की ओर से मांग कम होने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार तीन दिन की बढ़त खोता हुआ 110 रुपये लुढ़ककर 32,540 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक मांग की सुस्ती से चांदी भी 25 रुपये सस्ती होकर 38,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन का सोना हाजिर 1.15 डॉलर की बढ़त के साथ 1,244.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.30 डॉलर चढ़कर 1,249.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में मजबूती आने से पीली धातु की बढ़त सीमित रही है लेकिन अमेरिका-चीन विवाद के कारण सुरक्षित निवेश का आकर्षण बना हुआ है। औद्योगिक खरीदारी सुस्त पड़ने से चांदी हाजिर 25 रुपये की गिरावट के साथ 38,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी हालांकि 20 रुपये चमककर 38,180 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा के भाव पर स्थिर रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें