ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGold faded from slowdown in demand silver also slipped

मांग में नरमी से फीकी पड़ी सोने की चमक, चांदी भी फिसली

नरम वैश्विक संकेतों तथा कमजोर स्थानीय मांग के कारण गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये गिरकर 30,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की घटी मांग के...

मांग में नरमी से फीकी पड़ी सोने की चमक, चांदी भी फिसली
एजेंसी,नई दिल्लीThu, 18 Jan 2018 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

नरम वैश्विक संकेतों तथा कमजोर स्थानीय मांग के कारण गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये गिरकर 30,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की घटी मांग के कारण चांदी भी 270 रुपये टूटकर 40 हजार रुपये के स्तर से उतर कर 39,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150 रुपये टूटकर क्रमश: 30,950 रुपये और 30,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए। पिछले छह कारोबारी सत्र में सोने के दाम में 625 रुपये की तेजी दर्ज की गई थी। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही। चांदी तैयार 270 रुपये गिरकर 39,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 365 रुपये लुढ़ककर 38,960 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। हालांकि, चांदी के सिक्के पुराने स्तर पर ही टिके रहे। सिक्का लिवाल 74 हजार रुपये तथा सिक्का बिकवाल 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा रहे।

शेयर और डॉलर ने घटाई सोने की चमक
बाजार विशेषज्ञों ने बताया कि स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग नरम पड़ने से सोने पर दबाव रहा है। इसके अलावा डॉलर के तीन साल के निचले स्तर से उबरने के कारण वैश्विक स्तर पर सोने में आई नरमी से भी घरेलू बाजार पर प्रभाव पड़ा। साथ ही घरेलू शेयर बाजारों के रिकॉर्ड प्रदर्शन के कारण भी निवेशक सर्राफा में कम दिलचस्पी ले रहे हैं और इसका धारणा पर नकारात्मक असर हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.85 प्रतिशत गिरकर 1,326.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 1.19 प्रतिशत टूटकर 16.98 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें