Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold demand at the highest level of seven weeks

मांग बढ़ने से सोना सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

विदेशी बाजारों से तेजी के संकेत मिलने और स्थानीय खरीदारी बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को  लगातार तीसरे दिन सोना मजबूत हुआ। सोने का भाव 100 रुपये बढ़कर सात सप्ताह के उच्चतम स्तर...

एजेंसी नई दिल्लीSat, 13 Jan 2018 06:43 PM
हमें फॉलो करें

विदेशी बाजारों से तेजी के संकेत मिलने और स्थानीय खरीदारी बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को  लगातार तीसरे दिन सोना मजबूत हुआ। सोने का भाव 100 रुपये बढ़कर सात सप्ताह के उच्चतम स्तर 30,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी भी 100 रुपये बढ़कर 39,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। 

चांदी सिक्का भी चमके
दिल्ली सर्राफ बाजार में चांदी सिक्का एक-एक हजार रुपये की मजबूती के साथ लिवाली 74 हजार रुपये और बिकवाली 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गए। स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100 रुपये बढ़कर क्रमश: 30,750 रुपये तथा 30,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले दो कारोबारी सत्र में सोने का भाव 175 रुपये बढ़ चुका है।  हालांकि,आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही। चांदी तैयार 100 रुपये बढ़कर 39,900 रुपये प्रति किलोग्राम तथा साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी 40 रुपये मजबूत होकर 39,120 रुपये प्रति किलो हो गई।

डॉलर की नरमी से बढ़े खरीदार
बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि मजबूत वैश्विक संकेतों के अतिरिक्त डॉलर में नरमी तथा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं की जारी मांग से सोना मजबूत हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.17 प्रतिशत चढ़कर 1,337.40 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 1.44 प्रतिशत मजबूत होकर 17.21 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें