Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold crosses Rs 43000 for first time in history silver Rs 48600 per kg todya 19 feb 2020

देश के इतिहास में पहली बार सोना 43000 के पार, चांदी 48600 पर पहुंची, जानें ज्वेलर्स को किस रेट पर मिल रहा Gold

देश के इतिहास में पहली बार सोना 43 हजार रुपये के पार पंहुच गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 700 रुपये चमककर; 43170 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं बुधवार को बुलियन मार्केट में...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2020 08:25 AM
हमें फॉलो करें

देश के इतिहास में पहली बार सोना 43 हजार रुपये के पार पंहुच गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 700 रुपये चमककर; 43170 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं बुधवार को बुलियन मार्केट में सोना 501 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल के साथ 41636 रुपये पर बंद हुआ। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी लेकर 43,000 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपये चमककर 31,300 रुपये पर रही। चांदी हाजिर 600 रुपये की तेजी के साथ 48,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 1134 रुपये की छलांग लगाकर 47,455 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली 10 -10 रुपये उतरकर क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर रहे।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे 

धातु रेट
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 43,170 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 43,000 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम 48,600 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 47,455 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई 970 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 980 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम 31,300 रुपये

इसलिए महंगा हो रहा है सोना और चांदी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना हैं कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती कीमतें और शादियों के सीजन पर डिमांड का असर घरेलू बाजार के सर्राफा बाजार पर पड़ा है। चीन के जानलेवा कोरोना वायरस की टेंशन से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें 1600 डॉलर प्रति औंस के पार चली गई है।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 8.9 डॉलर चमककर 1,609.45 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.70 डॉलर चढ़कर 1,607.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.19 डॉलर बढ़कर 18.33 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। विश्लेषकों का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण में हो हरे विस्तार के कारण निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के लिए कीमती धातुओं का रूख किया है जिसके कारण इनमें भारी तेजी आयी है। कल कारोबार बंद होने पर ही सोना करीब 1600 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था। 

बुलियन मार्केट में 500 रुपये उछला सोना

बुधवार को बुलियन मार्केट में सोना 501 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल के साथ 41636 रुपये पर बंद हुआ। वहीं,  चांदी में 1155 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार, सोना (999) 19 फरवरी यानी बुधवार को 41535 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, चांदी 47600 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर। 

धातु शुद्धता 18 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 19 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 41135 41636 501
Gold 995 40970 41469 499
Gold 916 37680 38139 459
Gold 750 30851 31227 376
Gold 585 24064 24357 293
Silver 999 46545 (रुपये/Kg) 47700 (रुपये/Kg) 1155 (रुपये/Kg)

क्या है बुलियन मार्केट

सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें