Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold became cheaper for second consecutive day know the rate of 26 February 2020

सस्ता हुआ सोना, चांदी के रेट में भी 890 रुपये प्रति किलो की गिरावट

Gold Silver Rate Today 26 Feb 2020: इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक बुलियन मार्केट में बुधवार को 10 ग्राम सोना 223 रुपया टूटकर 42585 रुपये पर खुला।...

सस्ता हुआ सोना, चांदी के रेट में भी 890 रुपये प्रति किलो की गिरावट
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 Feb 2020 08:22 AM
हमें फॉलो करें

Gold Silver Rate Today 26 Feb 2020: इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक बुलियन मार्केट में बुधवार को 10 ग्राम सोना 223 रुपया टूटकर 42585 रुपये पर खुला। बाद में यह 153 रुपये की गिरावट के बाद 42655 पर बंद हुआ। जबकि यह मंगलवार को 782 रुपये टूटकर 42808 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि बुलियन सोना और चांदी है, जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है।                                             

धातु शुद्धता 26 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 25 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 42655 42808 -153
Gold 995 42484 42637 -153
Gold 916 39072 39212 -2140
Gold 750 31991 32106 -190
Gold 585 24953 25043 -90
Silver 999 47165 (रुपये/किलो) 48055 (रुपये/किलो) -890 (रुपये/किलो)

क्या है बुलियन मार्केट

सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। बुलियन मार्केट वह जगह होती है जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिए होता है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में 105 रुपये तेज हुआ सोना

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना स्टैंडर्ड 105 रुपये चमककर 43,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 43,740 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 31,200 रुपये पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 810 रुपये की गिरावट के साथ 48,540 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। यह 18 फरवरी के बाद का निचला स्तर है। चांदी वायदा भी 738 रुपये लुढ़ककर 47,080 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम     43,910 रुपये 
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम    43,740 रुपये 
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम    48,540 रुपये 
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम    47,080 रुपये 
सिक्का लिवाली प्रति इकाई    970 रुपये 
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई    980 रुपये 
गिन्नी प्रति आठ ग्राम    31,200 रुपये 
 

वायदा बाजार का हाल

मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में जहां 10 ग्राम सोना 845 रुपये लुढ़ककर 43,795 रुपये तक आ गया था वहीं यह सोमवार को यह 620 रुपये की उछाल के साथ 44,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। आज यानी बुधवार को वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से सोने का वायदा भाव 213 रुपये के नुकसान से 42,790 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का जून आपूर्ति का अनुबंध 213 रुपये या 0.50 प्रतिशत के नुकसान से 42,790 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 95 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सोने का अप्रैल आपूर्ति का अनुबंध 187 रुपये या 0.44 प्रतिशत के नुकसान से 42,601 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 2,522 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.25 प्रतिशत के नुकसान से 1,645.90 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से बुधवार को चांदी का वायदा भाव 499 रुपये टूटकर 47,680 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मई अनुबंध 499 रुपये या 1.04 प्रतिशत के नुकसान से 47,680 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 696 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह चांदी का मार्च आपूर्ति का अनुबंध 486 रुपये या 1.02 प्रतिशत के नुकसान से 47,081 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसमें 4,468 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी 0.78 प्रतिशत के नुकसान से 18.13 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें