Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold became cheaper by Rs 325 silver price in Delhi 20 feb 2020

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल कर सस्ता हुआ सोना, जानें 10 ग्राम Gold का रेट

दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना स्टैंडर्ड 325 रुपये गिरकर 42845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट लेकर 42675 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी...

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल कर सस्ता हुआ सोना, जानें 10 ग्राम Gold का रेट
Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीFri, 21 Feb 2020 10:22 AM
हमें फॉलो करें

दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना स्टैंडर्ड 325 रुपये गिरकर 42845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट लेकर 42675 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 300 रुपये टूटकर 31,000 रुपये पर रही। चांदी हाजिर 420 रुपये की तेजी के साथ 49,020 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 115 रुपये की छलांग लगाकर 47,570 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे

धातु  कीमत
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 42,845 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 42,675 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम 49,020 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 47,570रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई 970 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 980 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम 31,000 रुपये

बुलियन मार्केट में तेजी

बुधवार को बुलियन मार्केट में जहां सोना 501 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल के साथ 41636 रुपये पर बंद हुआ था वहीं, चांदी में 1155 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिली थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार, सोना (999)  20 फरवरी यानी गुरुवार को 106 रुपये की तेजी के साथ  41742 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

धातु शुद्धता 19 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 20 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 41636 41742 106
Gold 995 41469 41575 106
Gold 916 38139 38236 97
Gold 750 31227 31307 80
Gold 585 24357 24419 62
Silver 999 47700 47605 -95

 

 


 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें