Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold and silver rate fal biggest fall in one month in delhi

सोने-चांदी हुए सस्ते, एक महीने की सबसे बड़ी गिरावट 

विदेशी बाजारों में सप्ताहांत पर दोनों कीमती धातुओं में भारी गिरावट के कारण शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 390 रुपये लुढ़ककर 31,800 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। यह 16 मई के बाद इसकी सबसे बड़ी...

नई दिल्ली। एजेंसी Sat, 16 June 2018 05:08 PM
हमें फॉलो करें

विदेशी बाजारों में सप्ताहांत पर दोनों कीमती धातुओं में भारी गिरावट के कारण शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 390 रुपये लुढ़ककर 31,800 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। यह 16 मई के बाद इसकी सबसे बड़ी गिरावट है।
चांदी भी 14 महीने के उच्चतम स्तर से गोता लगाती हुई 1,050 रुपये लुढ़ककर एक सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर 41,350 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। यह पिछले साल 4 जुलाई (1,335 रुपये) के बाद की इसकी सबसे बड़ी गिरावट है। दोनों कीमती धातुओं में नरमी की मुख्य वजह शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनमें आई जबरदस्त गिरावट रही। 
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सप्ताहांत पर वहां सोना हाजिर 23.45 डॉलर (लगभग दो प्रतिशत) टूटकर 1,279.25 डॉलर प्रति औंस रह गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 26.30 डॉलर की गिरावट में 1,282 डॉलर प्रति औंस बोला गया। वैश्विक स्तर पर दो वजहों से सोने पर दबाव बना है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाना इसका एक कारण है। दूसरी वजह उनकी निवेशकों द्वारा बड़ी मात्रा में की गई बिकवाली है जिन्होंने फेड के फैसले से पहले काफी ऊंची दर पर खरीद कर ली थी। लेकिन, सोने के 1300 डॉलर के ऊपर टिकने में असफल रहने पर उन्होंने बिकवाली शुरू कर दी। इससे दाम और गिर गए। 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सप्ताहांत पर चांदी हाजिर भी 0.61 डॉलर (करीब पांच प्रतिशत) टूटकर 16.54 डॉलर प्रति औंस रह गई। स्थानीय बाजार में गत दिवस की तेजी के बाद सोना गिरा है। कारोबारियों का कहना है कि अभी सोने पर मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हो रहे तेज उतार-चढ़ाव का असर देखा जा रहा है। सोना स्टैंडर्ड 390 रुपये लुढ़ककर 31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही टूटकर 31,650 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये पर टिकी रही।
चांदी पर वैश्विक दबाव का असर रहा। चांदी हाजिर 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 41,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। यह 8 जून के बाद का इसका निचला स्तर है। चांदी वायदा 1,295 रुपये का गोता लगाती हुई 40,200 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। हालांकि, चांदी में नरमी का असर सिक्कों पर नहीं दिखा। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 76 हजार और 77 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में) इस प्रकार रहे:-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 31,800
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,650
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 41,350
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 40,200
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 76,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 77,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,800
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें