Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold and silver prices rise again check today s price

सोने और चांदी के दाम में उछाल, पढ़ें क्या चल रहा है भाव

वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच घरेलू बाजार में सटोरियों की मांग बढ़ने से सोने का भाव गुरुवार को 147 रुपये बढ़कर 37,672 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की...

सोने और चांदी के दाम में उछाल, पढ़ें क्या चल रहा है भाव
Ratnakar Pandey एजेंसी, नई दिल्ली Thu, 28 Nov 2019 04:34 PM
हमें फॉलो करें

वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच घरेलू बाजार में सटोरियों की मांग बढ़ने से सोने का भाव गुरुवार को 147 रुपये बढ़कर 37,672 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोना 147 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,672 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 5,173 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

अगले साल फरवरी महीने की डिलिवरी के लिये सोना 182 रुपये यानी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 37,729 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 14,561 लॉट के लिये कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच घरेलू बाजार में सटोरियों के हाजिर मांग बढ़ने से सोने के भाव में तेजी आयी। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.17 प्रतिशत मजबूत होकर 1,463.30 डॉलर औंस पर रहा।

चांदी 177 रुपये मजबूत होकर 44,217 रुपये किलो पर पहुंच गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये चांदी 177 रुपये यानी 0.4 प्रतिशत बढ़कर 44,217 रुपये किलो रही। इसमें 6,940 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

इसके अलावा अगले साल मार्च महीने की डिलिवरी के लिये चांदी 178 रुपये यानी 0.4 प्रतिशत बढ़कर 44,909 रुपये किलो पहुंच गयी। इसमें 8,768 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच सटोरियों के सौदा बढ़ाये जाने से चांदी के वायदा भाव में तेजी आयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयार्क में चांदी 0.09 प्रतिशत चढ़कर 17.07 डॉलर प्रति ओंस रही।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें