Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold and silver price go up on Tuesday

सोने-चांदी के दामों में बढ़ोतरी जारी, जानें आज का रेट

विदेशों में दोनों कीमती धातुओं के लगभग सपाट रहने के बीच डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर पड़ने से दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना मंगलवार को 150 रुपये चमककर लगभग एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 38,720 रुपये...

सोने-चांदी के दामों में बढ़ोतरी जारी, जानें आज का रेट
Sheetal Tanwar एजेंसी, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2019 06:28 PM
हमें फॉलो करें

विदेशों में दोनों कीमती धातुओं के लगभग सपाट रहने के बीच डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर पड़ने से दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना मंगलवार को 150 रुपये चमककर लगभग एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 38,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।

डॉलर की तुलना में रुपया सोमवार को 68 पैसे कमजोर पड़ा और गिरावट का यह मंगलवार को भी जारी रहा। इससे सोने में तेजी आयी है। चाँदी भी 75 रुपये की बढ़त में 47,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 0.25 डॉलर चढ़कर 1,499.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया जबकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 5.20 डॉलर टूटकर 1,506.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि निवेशक इस समय अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद जारी होने वाले बयान की प्रतीक्षा कर रहे हैं। फेड की दो दिवसीय बैठक बुधवार को समाप्त होगी जिसके बाद नीतिगत दरों को लेकर बयान जारी किया जायेगा। आम तौर पर ब्याज दरों में कटौती से पीली धातु को बल मिलता है। 
अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 17.83 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। 

स्थानीय बाजार में सोने में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 150 रुपये चमककर 11 सितंबर के बाद के उच्चतम स्तर 38,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 38,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,000 रुपये पर टिकी रही। 

चाँदी हाजिर 75 रुपये की तेजी के साथ 47,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। हालाँकि, चाँदी वायदा नौ रुपये की गिरावट में 46,928 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 960 रुपये और 970 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे। 

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम..... : 38,720 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम .......: 38,550 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम.....: 47,500 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम....: 46,928 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई ...: 960 रुपये  
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई..: 970 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम.............: 30,000 रुपये 
सोने-चांदी के दाम में आई तेजी, जानें आज का रेट 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें