Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold and Silver price down before Ram Navami

रामनवमी से पहले घटे सोने के दाम, जानिए क्या है कीमत

वैश्विक स्तर पर पीली धातु के 1,300 डॉलर प्रति औंस से नीचे उतरने के कारण दिल्ली सरार्फा बाजार में शुक्रवार को सोने पर दबाव रहा और यह 170 रुपये लुढ़ककर करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 32,850 रुपये प्रति दस...

रामनवमी से पहले घटे सोने के दाम, जानिए क्या है कीमत
एजेंसी नई दिल्लीFri, 12 April 2019 05:44 PM
हमें फॉलो करें

वैश्विक स्तर पर पीली धातु के 1,300 डॉलर प्रति औंस से नीचे उतरने के कारण दिल्ली सरार्फा बाजार में शुक्रवार को सोने पर दबाव रहा और यह 170 रुपये लुढ़ककर करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 32,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी भी 350 रुपये टूटकर 38,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

अंतरार्ष्ट्रीय बाजारों में गुरुवार को सोने में दो सप्ताह की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट देखी गयी और यह एक फीसदी से भी ज्यादा टूट गया। इसका असर आज यहाँ स्थानीय बाजार में देखा गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में बेरोजगारी दावा तकरीबन पाँच दशक के निचले स्तर पर आने तथा उत्पादों की कीमतों में पाँच महीने की सबसे बड़ी तेजी के आँकड़ों से पीली धातु दबाव में आ गयी। 

शुक्रवार को डॉलर में आयी नरमी से सोने में थोड़ा सुधार देखा गया, हालाँकि यह अब भी 1,300 डॉलर के नीचे बना हुआ है। सोना हाजिर 3.15 डॉलर चढ़कर 1,295 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.90 डॉलर की बढ़त में 1,298.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.11 डॉलर चमककर 15.06 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। 

जेट एयरवेज पर गहराया संकट, सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द, 10 और विमानों की कटौती

स्थानीय बाजार में सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। सोना स्टैंडर्ड 170 रुपये टूटकर 32,850 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। यह 06 अप्रैल के बाद का इसका निचला स्तर है। सोना बिटुर भी इतना ही फिसलकर 32,680 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। हालाँकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपये पर स्थिर रही। 

चाँदी की औद्योगिक ग्राहकी कमजोर रहने से इसमें भी लगातार दूसरे दिन नरमी देखी गयी। चाँदी हाजिर 350 रुपये लुढ़ककर 38,200 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी वायदा 335 रुपये की गिरावट में 37,225 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे। 

दिल्ली सरार्फा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में) इस प्रकार रहे:-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,850
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,680
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 38,200
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,225
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,400

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें