Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold again crossed 32000 level by Jewelers demand silver also shines

आभूषण निर्माताओं की मांग से सोना फिर 32,000 के पार, चांदी भी चमकी

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय आभूषण निर्माताओं की सतत खरीद से घरेलू बाजार में शनिवार को सोने में लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज की गई। इसकी कीमत 100 रुपये और बढ़कर फिर 32 हजार रुपये के स्तर के पार...

एजेंसी नई दिल्लीSat, 9 June 2018 04:13 PM
हमें फॉलो करें

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय आभूषण निर्माताओं की सतत खरीद से घरेलू बाजार में शनिवार को सोने में लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज की गई। इसकी कीमत 100 रुपये और बढ़कर फिर 32 हजार रुपये के स्तर के पार 32,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। चांदी भी औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग के बल पर 100 रुपये मजबूत होकर 41,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

चार दिन में 450 रुपये मंहगा हुआ सोना
 स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 32,050 रुपये और 31,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। लगातार चार दिनों में सोने का दाम 450 रुपये बढ़ा है। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये पर टिकी रही। चांदी तैयार 100 रुपये की बढ़त लेकर 41,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 40 रुपये की तेजी के साथ 40,410 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। हालांकि, चांदी के सिक्के पुराने स्तर पर ही टिके रहे। सिक्का लिवाल 76000 रुपये  और बिकवाल 77000 रुपये प्रति सैकड़ा रहे। 

खुदरा कारोबारी बने बड़े लिवाल
बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि विदेशी बाजारों की मजबूती तथा घरेलू बाजार में खुदरा सर्राफा कारोबारियों की मांग की पूर्ति के लिए जारी खरीद ने सोने को तेजी दी है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.17 प्रतिशत मजबूत होकर 1,299 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.60 प्रतिशत मजबूत होकर 16.77 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें