31 मार्च तक यात्रा का है प्लान तो केवल 926 रुपये में बुक कराएं फ्लाइट टिकट
अगर आप 11 फरवरी से 31 मार्च के बीच यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो ट्रेन टिकट से कम रुपये में हवाई सफर कर सकते हैं। रिपब्लिक डे पर प्राइवेट एयरलाइन गो फर्स्ट खास ऑफर लेकर आई है। राइट टू फ्लाई...

इस खबर को सुनें
अगर आप 11 फरवरी से 31 मार्च के बीच यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो ट्रेन टिकट से कम रुपये में हवाई सफर कर सकते हैं। रिपब्लिक डे पर प्राइवेट एयरलाइन गो फर्स्ट खास ऑफर लेकर आई है। राइट टू फ्लाई नाम से एक ऑफर लाई है। इसके तहत आप महज 926 रुपए में हवाई टिकट बुक कर सकेंगे।
यह ऑफर 22 जनवरी से खुला है और 26 जनवरी को समाप्त होगा। ऑफर के तहत 11 फरवरी से 31 मार्च 2022 तक की हवाई यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। इस टिकट के साथ आप 15 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं।
Sale-brations in the air with #RightToFlySALE offer!🛩️🇮🇳
— GO FIRST (@GoFirstairways) January 23, 2022
Book flights with GO FIRST at fares starting at just ₹926* on bookings before 27th January, 2022.
Know more - https://t.co/EABrFEhAsb pic.twitter.com/ZdWhHNQGt4
यह ऑफर सिर्फ धरेलू यानी डोमेस्टिक उड़ानों पर लागू होगा। इस छूट का फायदा आपको कंपनी की वेबसाइट समेत कहीं से भी टिकट बुक कराने पर मिल जाएगा। कंपनी के मुताबिक इस ऑफर के तहत ग्रुप बुकिंग नहीं की जा सकती है और ना ही ऑफर के साथ इसे जोड़ा जा सकता है।
वहीं, इस ऑफर में एक खास बात यह है कि यात्रा से 3 दिन पहले तक बिना किसी एक्स्ट्रा फीस के आप अपनी फ्लाइट टिकट रीशेड्यूल करवा सकते हैं। हालांकि अगर आप टिकट कैंसल करवाते हैं तो आपकोकैंसिलेशन चार्ज चुकाना होगा।