ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGMR Power and Urban Infra Share surges 10 percent today after received continuously order from UP Business News India

योगी सरकार से मिल रहे ताबड़तोड़ ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹46 पर आया भाव, 1 महीने में 100% उछला

GMR Power and Urban Infra Share: सुस्त कारोबार में बीएसई पर सोमवार को जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा (GPUIL) के शेयर 10 फीसदी बढ़कर 46.29 रुपये पर पहुंच गए।

योगी सरकार से मिल रहे ताबड़तोड़ ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹46 पर आया भाव, 1 महीने में 100% उछला
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 04:11 PM
ऐप पर पढ़ें

GMR Power and Urban Infra Share: सुस्त कारोबार में बीएसई पर सोमवार को जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा (GPUIL) के शेयर 10 फीसदी बढ़कर 46.29 रुपये पर पहुंच गए। काउंटर पर औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम आज लगभग डबल हो गया। NSE और BSE पर संयुक्त रूप से 21.28 मिलियन इक्विटी शेयरों का ट्रांजैक्शन हुआ। इसकी तुलना में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स सुबह 10:23 बजे 0.15 प्रतिशत गिरकर 67,735 पर था।

महीनेभर में 100% चढ़ गया शेयर
पिछले एक महीने में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 4.3 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में जीपीयूआईएल का शेयर प्राइस  दोगुना से अधिक या 103 प्रतिशत बढ़ गया है। कंपनी ने 23 मार्च, 2022 को शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की थी। बता दें कि बिजली प्रोडक्शन कंपनी का स्टॉक लगातार चौथे सत्र में हाई  लेवल  पर कारोबार कर रहा था। इसकी स्टेप-डाउन ब्रांच जीएमआर स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन को स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LOA) प्राप्त होने के बाद इस अवधि के दौरान 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। दक्षिणांचल इलेक्ट्रिसिटी  निगम लिमिटेड से 2,470 करोड़ रुपये ऑर्डर  मिला  था। इस ऑर्डर के तहत  जीएमआर स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी दिए गए सेक्टर्स में 2.552 मिलियन स्मार्ट मीटर स्थापित, इंडिग्रेटेड और मेंटनेंस करेगी। 

लगातार डिविडेंड देने वाली इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹54 पर आया शेयर

ऑर्डर के एग्जिक्यूट की तारीख से 27 महीने और परिचालन अवधि 93 महीने होने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि आगरा और अलीगढ़ जोन के लिए कुल अनुबंध मूल्य (जीएसटी सहित) लगभग 2,469.71 करोड़ रुपये है। यह परियोजना 10 सालों की अवधि में फैली होगी। इससे पहले 3 सितंबर को जीएमआर ग्रुप को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम से स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट के लिए 5,123 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए) मिला था। एलओए को उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल (वाराणसी, आज़मगढ़ ज़ोन और प्रयागराज, मिर्ज़ापुर ज़ोन) क्षेत्र में स्मार्ट मीटरिंग परियोजना को लागू करना है। जीएसईडीपीएल दिए गए क्षेत्र में 5.017 मिलियन स्मार्ट मीटर स्थापित, इंटिग्रेटेड और मेंटनेंस करेगा।

अडानी-हिंडनबर्ग मामला: जांच करने वाले पैनल के 3 मेंबर पर उठे सवाल, SC में आवेदन​​​​​​​

45,000 करोड़ रुपये की डील 
इस बीच, जीएमआर ने 2028 तक 45,000 करोड़ रुपये के कुल खर्च के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी जीएमआर को सौर, ऊर्जा दक्षता, ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे, ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट, डेटा केंद्र व अन्य कई क्षेत्रों में निवेश करने में सक्षम बनाएगी। वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान, कंपनी ने जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर के विलय और दो अलग-अलग लिस्ट संस्थाओं - जीआईएल (जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड) और जीपीयूआईएल (जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर) के उद्भव को लागू किया।