ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGensol Engineering Share Delivered around 960 percent return in just 10 month Business News India

50 रुपये से 500 के पार पहुंचा यह शेयर, 10 महीने में दिया 960% से ज्यादा रिटर्न

जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) के शेयर पिछले 10 महीने में 50 रुपये से बढ़कर 500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। इस पीरियड में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 960% से अधिक रिटर्न दिया है।

50 रुपये से 500 के पार पहुंचा यह शेयर, 10 महीने में दिया 960% से ज्यादा रिटर्न
Vishnuलाइव मिंट,नई दिल्लीTue, 28 Jun 2022 01:09 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

एक कंपनी के शेयरों ने पिछले 10 महीने में ही ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) है। कंपनी के शेयर पिछले 10 महीने में 50 रुपये से बढ़कर 500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। इस पीरियड में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 960 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 27 जून 2022 को 52 हफ्ते के अपने नए हाई 579.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक महीने में 64 पर्सेंट के करीब रिटर्न लोगों को दिया है। 

10 महीने में ही 1 लाख रुपये के बना दिए 11 लाख से ज्यादा
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 23 अगस्त 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 50.78 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 27 जून 2022 को बीएसई में 579.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 960 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 23 अगस्त 2021 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 11.43 लाख रुपये के करीब होता। 

यह भी पढ़ें- 55% चढ़कर 1000 रुपये के पार जा सकते हैं ICICI बैंक के शेयर, एक्सपर्ट हैं बुलिश

6 महीने में ही दिया 750% से अधिक का रिटर्न
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 20 दिसंबर 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 55.70 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 27 जून 2022 को बीएसई में 579.70 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 750 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 20 दिसंबर 2021 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 10.40 लाख रुपये होता। कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक निवेशकों को 385 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। 

यह भी पढ़ें- सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय और उनकी दो कंपनियों पर सेबी ने ठोका भारी जुर्माना, जानिए क्या है मामला?