ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businessgautam adani take responsibility for school education of odisha train accident victims families Business News India

ओडिशा ट्रेन हादसे से गौतम अडानी परेशान, बच्चों के लिए किया यह बड़ा ऐलान

अरबपति कारोबारी गौतम अडानी ने रविवार को ओडिशा में हुए रेल हादसे को बेहद विचलित करने वाला बताया और इस दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त स्कूली शिक्षा देने की पेशकश की।

ओडिशा ट्रेन हादसे से गौतम अडानी परेशान, बच्चों के लिए किया यह बड़ा ऐलान
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 04 Jun 2023 06:46 PM
ऐप पर पढ़ें

Odisha train accident: अरबपति कारोबारी गौतम अडानी ने रविवार को ओडिशा में हुए रेल हादसे को बेहद विचलित करने वाला बताया और इस दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त स्कूली शिक्षा देने की पेशकश की। गौतम अडानी ने एक ट्वीट मे कहा कि पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद करना तथा बच्चों को बेहतर कल देना सभी की जिम्मेदारी है। 

क्या कहा गौतम अडानी ने
अडानी ने ट्वीट किया- ओडिशा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं। हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है, उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडानी समूह उठाएगा। गौतम अडानी ने आगे लिखा कि पीड़ित, उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।

बता दें कि ओडिशा में बालासोर के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस शुक्रवार शाम करीब सात बजे एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिससे इसके अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे उसी समय वहां से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के कुछ पिछले डिब्बों पर पलट गए। इस दुर्घटना में कम से कम 275 यात्रियों की मौत हो गई और 1100 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।