Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gautam adani led firm adani wilmar stock price above 700 rs detail here - Business News India

रिकवरी के ट्रैक पर लौटी अडानी की ये कंपनी, 700 रुपये के पार गया शेयर भाव

गौतम अडानी की कंपनी अडानी विल्मर का आईपीओ 27 जनवरी 2022 को लॉन्च हुआ था और इसके शेयरों की लिस्टिंग 8 फरवरी 2022 को हुई थी। यह गौतम अडानी की 7वीं कंपनी है, जो शेयर बाजार में लिस्टेड है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 May 2022 04:54 PM
हमें फॉलो करें

गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी विल्मर एक बार फिर रिकवरी के ट्रैक पर दौड़ पड़ी है। बीते फरवरी माह में लिस्टेड होने के बाद अडानी विल्मर के शेयर में जबरदस्त उछाल आया। 28 अप्रैल के दिन शेयर का भाव 878.35 रुपये था, जो अब तक का उच्चतम स्तर है। हालांकि, इसके बाद शेयर में बिकवाली का माहौल रहा। अब एक बार फिर यह रिकवरी के ट्रैक पर दौड़ पड़ा है।

बीते 5 कारोबारी दिन के पैटर्न को देखें तो शेयर का भाव 100 रुपये से ज्यादा चढ़ गया है। शेयर भाव में 5 फीसदी की तेजी रही और यह 701.65 रुपये के स्तर पर ठहरा। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 91,190 करोड़ रुपये के पार चला गया। एक दिन पहले अडानी विल्मर का शेयर भाव 668.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इस लिहाज से शेयर का भाव 133 रुपये से ज्यादा पर बंद हुआ।

आपको बता दें कि 2022 में अडानी विल्मर के शेयर मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक है। अब तक यह 130 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है।

अडानी विल्मर का आईपीओ 27 जनवरी 2022 को लॉन्च हुआ था और इसके शेयरों की लिस्टिंग 8 फरवरी 2022 को हुई थी। कंपनी का इश्यू प्राइस 218-230 रुपये था। बीएसई पर कंपनी के शेयर की 8 फरवरी को 221 रुपये पर लिस्टिंग हुई थी।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें