ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businessgautam adani group firm ambuja cements q3 result net profit rises Business News India

अडानी की सीमेंट कंपनी को बंपर मुनाफा, हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बीच मिली राहत

गौतम अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी की परिचालन आय भी दिसंबर तिमाही में 3.69 प्रतिशत बढ़कर 7,906.74 करोड़ रुपये हो गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 7,625.28 करोड़ रुपये थी।

अडानी की सीमेंट कंपनी को बंपर मुनाफा, हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बीच मिली राहत
Deepak Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 07 Feb 2023 07:47 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट पर विवाद के बीच गौतम अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स को एक अच्छी खबर मिली है। दिसंबर तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स का नेट प्रॉफिट 13.2 प्रतिशत बढ़कर 487.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एक साल पहले इसी तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स का नेट प्रॉफिट 430.97 करोड़ रुपये का प्रॉफिट था।  

सीमेंट कंपनी की परिचालन आय भी दिसंबर तिमाही में 3.69 प्रतिशत बढ़कर 7,906.74 करोड़ रुपये हो गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 7,625.28 करोड़ रुपये थी। वहीं इस दौरान उसका कुल खर्च भी 6.01 प्रतिशत बढ़कर 7,278.89 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में खर्च 6,865.61 करोड़ रुपये रहा था।    

बता दें कि अंबुजा सीमेंट्स के परिणामों में इसकी सब्सिडयरी कंपनी एसीसी लिमिटेड का वित्तीय प्रदर्शन भी शामिल है। कंपनी की इसमें 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। दिसंबर तिमाही में एसीसी लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 45.95 प्रतिशत बढ़ा है।

यह 252.81 करोड़ रुपये से बढ़कर 368.99 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी की आय भी तिमाही में 10.39 प्रतिशत बढ़कर 4,128.52 प्रतिशत रही। पिछले साल तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 3,739.92 करोड़ रुपये रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें