ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेस'मुनाफा कमाने के लिए भारत पर सुनियोजित हमला', अडानी ग्रुप ने 413 पेज में दिया हिंडनबर्ग के आरोपों का जवाब

'मुनाफा कमाने के लिए भारत पर सुनियोजित हमला', अडानी ग्रुप ने 413 पेज में दिया हिंडनबर्ग के आरोपों का जवाब

अडानी ग्रुप ने रविवार को अमेरिकी इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग (Hindenburg) की तरफ से लगाए गए आरोपों को भारत, इसके संस्थानों और इसकी ग्रोथ स्टोरी पर एक 'सुनियोजित हमला' बताया है।

'मुनाफा कमाने के लिए भारत पर सुनियोजित हमला', अडानी ग्रुप ने 413 पेज में दिया हिंडनबर्ग के आरोपों का जवाब
Vishnuलाइव मिंट,नई दिल्लीMon, 30 Jan 2023 12:51 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

सबसे अमीर भारतीय गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी ग्रुप ने रविवार को अमेरिकी इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग (Hindenburg) की तरफ से लगाए गए आरोपों को भारत, इसके संस्थानों और इसकी ग्रोथ स्टोरी पर एक 'सुनियोजित हमला' बताया है। अडानी ग्रुप ने कहा है कि यह आरोप पूरी तरह से झूठे हैं। 

'अमेरिकी फर्म को फायदा पहुंचाना था रिपोर्ट का मकसद'
413 पेज के जवाब में अडानी ग्रुप (Adani Group) ने कहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 'एक गुप्त नीयत' से प्रेरित थी। इसका मकसद एक झूठा बाजार तैयार करना था, जिससे अमेरिकी फर्म को फायदा हो। जवाब में कहा गया है, 'यह केवल किसी खास कंपनी पर अनुचित हमला नहीं है, बल्कि यह भारत, भारतीय संस्थानों की आजादी, अखंडता, उनकी गुणवत्ता, ग्रोथ स्टोरी और भारत की महत्वाकांक्षा पर सुनियोजित हमला है।' 

यह भी पढ़ें- 11 बोनस शेयर, 10 टुकड़ों में भी बंटेगा स्टॉक: 31 जनवरी है रिकॉर्ड डेट

'शेयर गिरवी रखकर दुनिया भर में जुटाया जाता है पैसा'
अडानी ग्रुप ने रविवार को कहा है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) का इकलौता मकसद सिक्योरिटीज में फॉल्स मार्केट (झूठा बाजार) तैयार है, जिससे शॉर्ट सेलर मुनाफावसूली कर सके। अडानी ग्रुप का कहना है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में 88 सवालों के जवाब मांगे गए हैं, इनमें से 65 का खुलासा अडानी कंपनीज ने एनुअल रिपोर्ट्स में किया है। अडानी ग्रुप ने कहा है कि जो ऑडिटर्स शामिल हैं, वह संबंधित वैधानिक संस्थाओं से पूरी तरह सर्टिफाइड और क्वॉलीफाइड हैं। ग्रुप का कहना है कि दुनिया भर में शेयर गिरवी रखकर पैसा जुटाया जाता है।

यह भी पढ़ें- 1 पर 1 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, किया ऐलान, लिस्टिंग के बाद 509% का रिटर्न

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।