लिस्टिंग प्राइस से 55% नीचे है यह शेयर, अब 57 लाख शेयरों के लिए की बड़ी डील
मार्च 2021 में नजारा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आया था। इस आईपीओ की 79% प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई थी। इसका इश्यू प्राइस 1101 रुपये था, जिसकी लिस्टिंग 1950 रुपये से ज्यादा पर हुई थी।

एसबीआई म्यूचुअल फंड (एमएफ), नजारा टेक्नोलॉजीज में 410 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। नजारा टेक्नोलॉजीज ने बताया कि एसबीआई एमएफ निजी नियोजन के माध्यम से उसके इक्विटी शेयरों के तरजीही आवंटन को लेकर सहमत हुआ है।
गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया मंच ने कहा कि इन शेयरों का अंकित मूल्य चार रुपये है। कंपनी एसबीआई एमएफ को निजी नियोजन के आधार पर 714 रुपये प्रति शेयर की दर से 57,42,296 शेयर जारी करेगी, जिनका कुल मूल्य 409.99 करोड़ रुपये होगा।
कंपनी ने बयान में कहा कि इस कोष का निवेश एसबीआई म्यूचुअल फंड की तीन योजनाओं- एसबीआई मल्टीकैप फंड, एसबीआई मैग्नम ग्लोबल फंड और एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटीज फंड के जरिये किया जाएगा। इसी सप्ताह जेरोधा के नितिन और निखिल कामत ने भी कंपनी में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
शेयर का हाल: इस बीच, गुरुवार को नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत 875 रुपये के स्तर पर थी। यह शेयर अपने आईपीओ की लिस्टिंग प्राइस से करीब 55 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है। बता दें कि मार्च 2021 में नजारा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आया था। इस आईपीओ की 79% प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई थी। इसका इश्यू प्राइस 1101 रुपये था, जिसकी लिस्टिंग 1950 रुपये से ज्यादा पर हुई थी।
