Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Futures Trading Prices fall from Gold Silver to Crude Oil

वायदा कारोबार: सोना-चांदी से लेकर कच्चे तेल तक के भाव गिरे

सोने-चांदी के हाजिर भाव में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली तो वहीं वायदा बाजार में भी दोनों धातुओं की चमक फीकी रही। वहीं कच्चा तेल भी गिरावट के साथ बंद हुआ।  कमजोर हाजिर मांग के कारण...

वायदा कारोबार: सोना-चांदी से लेकर कच्चे तेल तक के भाव गिरे
Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीThu, 3 Sep 2020 05:02 PM
हमें फॉलो करें

सोने-चांदी के हाजिर भाव में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली तो वहीं वायदा बाजार में भी दोनों धातुओं की चमक फीकी रही। वहीं कच्चा तेल भी गिरावट के साथ बंद हुआ।  कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को सोना 0.08 फीसद की गिरावट के साथ 50,781 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी की कीमत 254 रुपये की गिरावट के साथ 68,000 रुपये प्रति किग्रा रह गई।

सोने की ऐसी रही चाल

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 40 रुपये यानी 0.08 फीसद की गिरावट के साथ 50,781 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 14,098 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.26 फीसद की गिरावट के साथ 1,939.70 डॉलर प्रति औंस रह गया।

एमसीएक्स पर ऐसा रहा चांदी का हाल

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 254 रुपये अथवा 0.37 फीसद की गिरावट के साथ 68,000 रुपये प्रति किग्रा रह गयी जिसमें 15,629 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.16 फीसद की गिरावट के साथ 27.35 डॉलर प्रति औंस रह गई।

कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर वैश्विक संकेतों और सुस्त मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की, जिससे वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को कच्चे तेल की कीमत 0.98 फीसद की गिरावट के साथ 3,029 रुपये प्रति बैरल रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चा तेल के सितंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 30 रुपये अथवा 0.98 फीसद की गिरावट के साथ 3,029 रुपये प्रति बैरल रह गई। इसमें 3,962 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल की कीमत 0.84 फीसद की गिरावट के साथ 41.16 डॉलर प्रति बैरल पर थी, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.06 फीसद की गिरावट के साथ 43.96 डॉलर प्रति बैरल रह गयी। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें