ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessFuture in petrol EVs PHEVs driving away from diesel Says Audi India

पेट्रोल, हाइब्रिड और ई-वाहनों पर जोर देगी ऑडी इंडिया

लग्जरी कार निर्माता ऑडी भारत में अगले साल अप्रैल से लागू होने वाले बीएस-6 नियमों को देखते हुए देश में पेट्रोल, हाइब्रिड और बैटरी चालित वाहनों पर जोर दे रही है। कंपनी डीजल कारों को ज्यादा तवज्जो नहीं...

पेट्रोल, हाइब्रिड और ई-वाहनों पर जोर देगी ऑडी इंडिया
एजेंसी,नई दिल्लीMon, 12 Aug 2019 12:29 AM
ऐप पर पढ़ें

लग्जरी कार निर्माता ऑडी भारत में अगले साल अप्रैल से लागू होने वाले बीएस-6 नियमों को देखते हुए देश में पेट्रोल, हाइब्रिड और बैटरी चालित वाहनों पर जोर दे रही है। कंपनी डीजल कारों को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही है। देश में वाहन उद्योग में नरमी को देखते हुए ऑडी इंडिया को आशंका है कि अगले साल भी बिक्री सुस्त रहेगी। कंपनी ने बीएस-6 को लागू किये जाने के बाद 2021 में ही मांग के गति पकड़ने की उम्मीद जाहिर की है।

कंपनी अगले साल की शुरुआत में अपनी पहली पूरी तरह बैटरी चालित एसयूवी ई-ट्रॉन को बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। सरकार की ओर से ई-वाहनों को बढ़ावा दिये जाने को देखते हुए कंपनी इस वाहन को लाने की तैयारी में है। कंपनी के निवर्तमान क्षेत्रीय प्रमुख राहिल अंसारी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''भारत में हम 2020 की शुरुआत तक ई-ट्रॉन पेश करना चाहते हैं...हमारा मानना है कि ना सिर्फ ई-ट्रॉन बल्कि हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन और पेट्रोल वाहन देश में ऑडी का मार्ग प्रशस्त करेंगे।''

टाटा स्टील को पिछले साल ब्रिटेन में 37.10 करोड़ पौंड का घाटा

उन्होंने कहा कि कंपनी ने भारत में डीजल वाहनों की तुलना में पेट्रोल वाहनों की मांग में वृद्धि को स्पष्ट तौर पर महसूस किया है। अंसारी ने कहा, ''पहले पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत हुआ करती थी। इस साल पहले ही पेट्रोल वाहनों की हिस्सेदारी 35-40 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। अगले साल हम पहली बार ऑडी इंडिया के इतिहास में पेट्रोल वाहनों की हिस्सेदारी डीजल वाहनों से अधिक होता हुआ देखेंगे।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें