Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Fulfill the dream of your home in 2021 with the Pradhan Mantri Awas Yojana know how to take advantage of PMAY

प्रधानमंत्री आवास योजना से 2021 में पूरा करें अपने घर का सपना, जानें कैसे उठाएंगे PMAY का लाभ

Pradhan Mantri Awas Yojana: साल 2020 को विदा होने में अब चंद दिन ही शेष बचे हैं। नया साल 2021 आने वाला है। कोरोना संकट अभी टला नहीं है,  हालांकि कोविड-19 वैक्सीन बनने की वजह से लोग राहत मसूस कर...

प्रधानमंत्री आवास योजना से 2021 में पूरा करें अपने घर का सपना, जानें कैसे उठाएंगे PMAY का लाभ
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 Dec 2020 02:19 PM
हमें फॉलो करें

Pradhan Mantri Awas Yojana: साल 2020 को विदा होने में अब चंद दिन ही शेष बचे हैं। नया साल 2021 आने वाला है। कोरोना संकट अभी टला नहीं है,  हालांकि कोविड-19 वैक्सीन बनने की वजह से लोग राहत मसूस कर रहे हैं। कोरोना की मार झेल रहे देश में एक सर्वे के मुताबिक 25000 रुपये से कम कमाने वाले 56.8 प्रतिशत लोगों के पास अपना मकान नहीं है। अगर आप भी अब तक अपना मकान नहीं बनवा पाए हैं तो आपके लिए बैंक सस्ते होम लोन तो दे ही रहे हैं, साथ में मोदी सरकार की पीएम आवास योजना आपके सपनों को पूरा कर सकता है। आइए जानें इस योजना का कैसे लाभ उठा सकते हैं?

ग्रामीण ऐसे करें आवेदन 

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण  योजना के तहत ग्रामीणों को आवेदन करने के लिए सरकार ने मोबाइल बेस्ड आवास ऐप बनाया है। इसे गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।  डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर की सहायता से इसमें लॉगिन क्रिएट करें। इसके के बाद यह ऐप आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजेगा। इसकी मदद से लॉगिन करने के बाद आवश्यक जानकारियां भरें। ता दें पीएमएवाई-जी के तहत घर पाने के लिए आवेदन करने के बाद केंद्र सरकार लाभार्थियों का चुनाव करती है। इसके बाद लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट पीएमएवाई-जी की वेबसाइट पर डाल दी जाती है।

आवेदन के बाद ऐसे चेक करें लाभार्थी सूची में अपना नाम

अगर आप भी अपना घर बनाना चाहते हैं और पैसे की दिक्कत की वजह से घर नहीं बनवा पा रहे हैं तो आप पीएम आवास योजना के मिलने वाली सरकारी मदद ले सकते हैं। तो देर किस बात कीअपने सपनों का घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) में होम लोन के लिए आवेदन करें और पीएमएवाई ग्रामीण के लाभार्थियों की सूची में अपना नाम देखें। अरे नाम देखने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। हम आपकी मदद करेंगे बस ये स्टेप फॉलो करते जाएं... 

  • सबसे पहले आप पीएमएवाई की वेबसाइट पर जानें के लिए इस लिंक https://pmaymis.gov.in/ पर  क्लिक करें
  • इसके बाद ऊपर के टैब में सर्च बेनिफिशियरी टैब पर माउस ले जाएं। यहां नाम से लाभार्थी खोजें (सर्च बाय नेम) दिखेगा। इस पर क्लिक करें
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा्र उसमें अपना नाम लिखें। इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें इस नाम के सभी लोगों की सूची दिखेगी।
  • यहां आप अपने नाम पर क्लिक कर इस बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के लाभ

पीएमएवाई-जी में आप 6 लाख रुपये का लोन सालाना छह फीसदी तक की ब्याज दर पर ले सकते हैं। घर बनाने के लिए इससे ज्यादा रकम चाहिए तो आपको उस अतिरिक्त रकम पर सामन्य ब्याज दर से लोन लेना होगा। आप भी अपने होम लोन की रकम और ब्याज दर के हिसाब से मासिक किस्त की गणना कर सकते हैं। अगर आप सब्सिडी रकम कैलकुलेटर पेज पर जाना चाहते हैं तो आप सीधे इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं: https://nhb.org.in/government-scheme/pradhan-mantri-awas-yojana-credit-linked-subsidy-scheme/ews-lig-new-loan-sanctioned-on-or-after-01-01-2017/ आप इस टैब पर क्लिक करें. यहां आपको लोन की रकम, लोन की अवधि, ब्याज दर आदि डालने पर सब्सिडी की रकम के बारे में पता चल जाएगा।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें