ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessFuel rate update cheapest petrol is rs 84 10 and diesel is rs 79 74 per liter in port blair

ईंधन के रेट अपडेट, सबसे सस्ता पेट्रोल ₹84.10 और डीजल ₹79.74 लीटर

Petrol Diesel : आगरा में 96.35 रुपये लीटर।  नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.96 रुपये। गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत  96.50 रुपये है तो डीजल की 89.68 रुपये।

ईंधन के रेट अपडेट, सबसे सस्ता पेट्रोल ₹84.10 और डीजल ₹79.74 लीटर
Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 28 Mar 2023 06:39 AM
ऐप पर पढ़ें

Petrol Diesel Price 28 March 2023: सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने रोजाना की तरह आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दी हैं। पेट्रोल-डीजल के रेट में 312वें दिन भी राहत बरकरार है।  हालांकि, इस बीच क्रूड ऑयल एक बार फिर 80 डॉलर के करीब पहुंच गया है। अगर कच्चे तेल की बात करें तो ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का मई वायदा भाव  78.09 डॉलर प्रति बैरल पर है। वहीं, डब्ल्यूटीआई का मई का वायदा अब 72.88 डॉलर प्रति बैरल पर है।  

दिल्ली से चेन्नई तक के रेट

इंडियन ऑयल की नई रेट लिस्ट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल  96.72 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल  89.62 रुपये। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये लीटर है तो डीजल के भाव 94.24 रुपये। आज मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये तो डीजल 94.27 रुपये लीटर है। वहीं, अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 और डीजल 92.17 रुपये लीटर है।

जयपुर से पटना तक के रेट

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये लीटर और डीजल 93.72 रुपये है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है। तमिलनाडु के चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये लीटर है तो डीजल के भाव 94.24 रुपये। 

एक अप्रैल से होने वाले ये 9 बदलाव आपकी जेब पर डालेंगे गहरा प्रभाव, सोने से लेकर सफर तक पर पड़ेगा असर

गुजरात के अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 92.17 रुपये लीटर है। यूपी के आगरा में 96.35 रुपये लीटर।  नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.96 रुपये। गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत  96.50 रुपये है तो डीजल की 89.68 रुपये। लखनऊ में पेट्रोल मिल रहा 96.57 रुपये प्रति लीटर के भाव से तो डीजल 89.76 रुपये लीटर।  हरियाणा के  फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर है। 

देश में सबसे महंगा और सस्ता तेल

देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल आज भी राजस्थान के श्रीगंगानगर और सबसे सस्ता पोर्ट ब्लेयर में है। श्रीगंगा नगर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.48 रुपये है, जबकि डीजल 98.24 रुपये। वहीं, पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल आज भी 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें