Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Foreign exchange reserves increased for the fourth consecutive week crossing 560 billion dollar for the first time

विदेशी मुद्रा भंडार लगातार चौथे सप्ताह बढ़ा, पहली बार 560 अरब डॉलर के पार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 23 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में पहली बार 560 अरब डॉलर के पार पहुंच गया। यह लगातार चौथा सप्ताह है जब विदेशी मुद्रा भंडार में बढोतरी दर्ज की गयी है।  रिजर्व बैंक द्वारा...

विदेशी मुद्रा भंडार लगातार चौथे सप्ताह बढ़ा, पहली बार 560 अरब डॉलर के पार
Drigraj Madheshia एजेंसी, मुंबईFri, 30 Oct 2020 06:15 PM
हमें फॉलो करें

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 23 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में पहली बार 560 अरब डॉलर के पार पहुंच गया। यह लगातार चौथा सप्ताह है जब विदेशी मुद्रा भंडार में बढोतरी दर्ज की गयी है।  रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी आँकड़ों के अनुसार, 23 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 5.41 अरब डॉलर बढ़कर 560.53 अरब डॉलर हो गया। इससे पहले 16 अक्टूबर को समाप्त  में देश का विदेशी मुद्रा का भंडार 3.61 अरब डॉलर बढ़कर 555.12 अरब डॉलर, नौ अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 5.87 अरब डॉलर बढ़कर 551.51 अरब डॉलर पर तथा  02 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 3.62 अरब डॉलर बढ़कर 545.64 अरब डॉलर पर रहा था। 

केंद्रीय बैंक ने आज बताया कि 23 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 5.20 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 517.52 अरब डॉलर पर पहुँच गया। स्वर्ण भंडार भी 17.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 36.86 अरब डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय  मुद्रा कोष पास आरक्षित निधि 2.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.66 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 80 लाख डॉलर बढ़कर 1.49 अरब डॉलर पर पहुंच गया। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें