Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Foreign exchange reserves at all time record high reach at 545 billion dollar

विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 3.618 अरब डॉलर बढ़कर 545.638 अरब डॉलर हुआ

देश का विदेशी मुद्रा भंडार दो अक्टूबर, 2020 को समाप्त सप्ताह में 3.618 अरब डॉलर बढ़कर 545.638 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया।   भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार इस...

विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 3.618 अरब डॉलर बढ़कर 545.638 अरब डॉलर हुआ
Drigraj Madheshia एजेंसी, मुंबईSat, 10 Oct 2020 10:33 AM
हमें फॉलो करें

देश का विदेशी मुद्रा भंडार दो अक्टूबर, 2020 को समाप्त सप्ताह में 3.618 अरब डॉलर बढ़कर 545.638 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया।   भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार इस संबंध में आंकड़े जारी किए। इससे पूर्व 25 सितंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.017 अरब डॉलर घटकर 542.021 अरब डॉलर रह गया था। 

 समीक्षावधि में विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी की प्रमुख वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) का बढ़ना है। यह कुल विदेशी मुद्रा भंडार का एक अहम अंग होता है। इस दौरान एफसीए 3.104 अरब डॉलर बढ़कर 503.046 अरब डॉलर हो गया।  रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाधीन सप्ताह में देश का कुल स्वर्ण भंडार 48.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 36.486 अरब डॉलर हो गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मिला विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 40 लाख डॉलर बढ़कर 1.476 अरब डॉलर हो गया। आंकड़ों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास जमा देश का विदेशी मुद्रा भंडार भी 2.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.631 अरब डॉलर हो गया।

रुपये में आठ पैसे की तेजी

भारतीय रिजर्व बैंक के मानक ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के फैसले के बाद अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर आठ पैसे बढ़कर 73.16 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गई।  रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों को चार प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है, लेकिन इसके साथ लचीला रुख बनाये रखा है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि कोविड-19 के कारण प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को समर्थन देने की आवश्यकता हुई तो भविष्य में ब्याज दरों में और कटौती की जा सकती है।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.21 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 73.02 के उच्च स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंत में आठ पैसे की तेजी के साथ 73.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह बंद स्तर बृहस्पतिवार के 73.24 रुपये के मुकाबले आठ पैसे की तेजी को दर्शाता है। यह रुपये में लगातार तीसरे दिन तेजी रही।

चीन का विदेशी मुद्रा भंडार सितंबर में 22 अरब डॉलर घटा

चीन का विदेशी मुद्रा भंडार सितंबर 2020 में एक महीना पहले के मुकाबले 22 अरब डॉलर घटकर 3,142.60 अरब डॉलर रह गया। विदेशों में कोविड- 19 का प्रसार समेत इसकी कई वजह बताई गई हैं। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।   चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन का विदेशी मुद्रा भंडार सितंबर में कम हुआ है। इसके साथ ही इसमें अप्रैल के बाद से लगातार पांच महीने से जारी वृद्धि का थम गयी। हालांकि, देश के विदेशी मुद्रा विनिमय नियामक ने कहा है कि मांग और आपूर्ति तथा विदेशों से पूंजी प्रवाह में स्थिरता है। 

चीन के विदेशी विनिमय प्राधिकार ने एक वक्तव्य में कहा की अमेरिकी डॉलर सूचकांक और विनिमय दर में वृद्धि की वजह से विदेशी मुद्रा भंडार में माह-दर- माह आधार पर 22 अरब डॉलर यानी 0.7 प्रतिशत की कमी आई है। इसके साथ ही संपत्ति मूल्य में कमी, विदेशी अर्थव्यवस्थाओं में कोविड- 19 का प्रसार और दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं द्वारा अपनाई गई मौद्रिक एवं राजकोषीय नीतियों सहित कई कारणों से विदेशी मुद्रा भंडार में यह गिरावट आई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक चीन का विदेशी मुद्रा भंडार अगस्त 2020 के अंत में 3,164.60 अरब डॉलर से घटकर सितंबर अंत में 3,142.60 अरब डॉलर रह गया। चीन का स्वर्ण भंडार 6.26 करोड़ औंस पर अगस्त के स्तर के बराबर ही रहा। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें