Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Force Motors came from loss to profit Stock 20 upper circuit today

घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, शेयरों की मची लूट! लगा 20% का अपर सर्किट

Force Motors Q4 Result-मंगलवार को कंपनी की तरफ से जारी किए गए नतीजों के अनुसार मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 146.62 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 42.77 करोड़ रुपये था।

घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, शेयरों की मची लूट! लगा 20% का अपर सर्किट
Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 May 2023 12:07 PM
पर्सनल लोन

फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने जनवरी से मार्च 2023 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को घाटा हुआ था। लेकिन इस बार फोर्स मोटर्स 100 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा बनाने में सफल रहा है। जिसका नतीजा आज कंपनी के शेयरों में देखने को मिला है। दमदार तिमाही नतीजों की जानकारी जैसे ही बाजार को मिली उसके बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया। मंगलवार सुबह बीएसई में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयर 1718.10 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुए थे। यह कंपनी का नया 52 वीक हाई लेवल भी है। 

फोर्स मोटर्स के तिमाही नतीजे (Force Motors Q4 Result 2023)

मंगलवार को कंपनी की तरफ से जारी किए गए नतीजों के अनुसार मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 146.62 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 42.77 करोड़ रुपये था। इसी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में भी कंपनी को घाटा हुआ था। अक्टूबर से दिसंबर 2022 के दौरान फोर्स मोटर्स को नेट लॉस 15.57 करोड़ रुपये रहा। 

फोर्स मोटर्स का शेयर बाजार में प्रदर्शन (Force Motors Q4 Result 2023) 

बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 27 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस साल अबतक यह स्टॉक 17 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है। एक साल पहले जिस किसी निवेशक ने फोर्स मोटर्स के शेयरों पर दांव लगाकर होल्ड किया होगा उन्हें अबतक 60 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल चुका होगा। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें