विषाक्त भोजन मामला: फॉक्सकॉन तमिलनाडु संयंत्र के प्रबंधन को बदलेगा, एप्पल ने इकाई को निगरानी में रखा

एप्पल के लिए सप्लाई करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने बुधवार को कहा कि वह तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर कारखाने के कर्मचारी निवास स्थल में हाल में बड़े पैमाने पर विषाक्त भोजन दिए जाने की...

offline
Drigraj Madheshia एजेंसी , नई दिल्ली
Wed, 29 Dec 2021 11:16 AM

एप्पल के लिए सप्लाई करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने बुधवार को कहा कि वह तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर कारखाने के कर्मचारी निवास स्थल में हाल में बड़े पैमाने पर विषाक्त भोजन दिए जाने की घटना के बाद अपने स्थानीय प्रबंधन दल का पुनर्गठन कर रहा है। दूसरी ओर एप्पल के एक प्रवक्ता ने कहा कि फॉक्सकॉन के श्रीपेरंबदूर संयंत्र को निगरानी में रखा गया है।

कर्मचारियों को मदद जारी रहेगी

फॉक्सकॉन ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सभी कर्मचारियों को भुगतान जारी रहेगा, जबकि कामकाज फिर से शुरू करने से पहले जरूरी सुधार किए जा रहे हैं। कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों के काम पर लौटने के बाद वह उन्हें मदद देना जारी रखेगी।

सख्त मानकों को पूरा करना होगा

फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने बयान में कहा, ''हम अपने स्थानीय प्रबंधन दल और अपनी प्रबंधन प्रणालियों का भी पुनर्गठन कर रहे हैं, ताकि जरूरी उच्च मानकों को सुनिश्चित किया जा सके।'' इस बीच एप्पल के एक प्रवक्ता ने कहा कि फॉक्सकॉन के श्रीपेरंबदूर संयंत्र को निगरानी में रखा गया है और कंपनी यह सुनिश्चित करेगी कि संयंत्र में दोबारा काम शुरू होने से पहले सख्त मानकों को पूरा किया जाए। एप्पल के प्रवक्ता ने एक ईमेल में कहा, ''हम हालात की बारीकी से निगरानी जारी रखेंगे।''

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

Apple-manager Business News In Hindi Business News