कोविड वैक्सीन के लिए दिए 35 हजार करोड़, जरूरत पड़ी तो और फंड देगी सरकार: सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 बजट पेश किया। यह कोरोना महामारी के बाद यह पहला बजट है। इस दौरान उन्होंने बताया कि देश में कोरोना वैक्सीन के लिए सरकार ने 35 हजार करोड़ रुपये मुहैया कराए हैं।...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 बजट पेश किया। यह कोरोना महामारी के बाद यह पहला बजट है। इस दौरान उन्होंने बताया कि देश में कोरोना वैक्सीन के लिए सरकार ने 35 हजार करोड़ रुपये मुहैया कराए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आगे जरूरत पड़ती है तो सरकार और फंड देने को भी प्रतिबद्ध है।
वित्त मंत्री ने कहा, 'मैंने वर्ष 2021-22 में कोरोना वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये मुहैया कराए हैं। अगर आगे भी जरूरत पड़ती है तो मैं फंड मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं।'
उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर 2 लाख 23 हजार 846 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र की एक नई योजना प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना लॉन्च की जाएगी, इस योजना पर 6 वर्षों में करीब 64 हजार 180 करोड़ खर्च होगा।
वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि भारत में बनी न्यूमोकोकल वैक्सीन अभी सिर्फ 5 राज्यों तक सीमित है, इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। इससे वर्ष में 50 हजार से ज़्यादा बच्चों की मौत को रोका जा सकेगा।
