गेहूं से 15 रुपए प्रति किलो सस्ता है आटा, केंद्र सरकार भी हैरान
गेहूं का आटा हमेशा गेहूं से मंहगा होता है, लेकिन देश में एक ऐसी जगह भी है, जहां आटे की कीमत गेहूं से कम है। उसमें भी फर्क एक-दो रुपए का नहीं, बल्कि पूरे 15 रुपए का है। नगालैंड के दीमापुर शहर...

गेहूं का आटा हमेशा गेहूं से मंहगा होता है, लेकिन देश में एक ऐसी जगह भी है, जहां आटे की कीमत गेहूं से कम है। उसमें भी फर्क एक-दो रुपए का नहीं, बल्कि पूरे 15 रुपए का है। नगालैंड के दीमापुर शहर में गेहूं की कीमत 60 रुपए प्रति किलो और आटे के दाम 45 रुपए प्रति किलो है। यह आंकड़ा उपभोक्ता मंत्रालय के आवश्यक वस्तुओं की कीमतों की निगरानी रखने वाले मूल्य निगरानी प्रभाग का है।
गेहूं के मुकाबले गेहूं के आटे की कीमत 15 रुपए प्रति किलो कम होने से केंद्र सरकार भी हैरान है। उपभोक्ता मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार अनुपम मिश्रा भी मानते हैं कि ऐसा नहीं होना चाहिए। आटे की कीमत गेहूं से कुछ रुपए अधिक होनी चाहिए। उनके मुताबिक इस बारे में उन्होंने दीमापुर से संबंधित अधिकारियों से जानकारी मांगी है।
उड़द की दाल में सौ फीसदी अतंर
देश के कई शहरों में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में फर्क दो गुना से भी ज्यादा है। उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक छह जून को लखनऊ में चावल की कीमत 24 रुपए प्रति किलो थी, लेकिन इसी दिन गंगटोक में चावल के दाम लखनऊ से दोगुना थे। गंगटोक में चावल का मूल्य 57 रुपए था। हालांकि देश में इस दिन चावल की औसतन कीमत 28 रुपए प्रति किलो रही।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।