Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Flipkart started a new platform will start selling the old stuff cheaply

पुराने सामान को नया बनाकर सस्ते में बेचेगी फ्लिपकार्ट, शुरू किया ये नया प्लेटफार्म

देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने पुराने सामान को नया कर बेचने (रिफर्बिश्ड सामान) के लिए एक स्वतंत्र प्लेटफार्म '2गुड शुरू किया है।        न्यूज...

पुराने सामान को नया बनाकर सस्ते में बेचेगी फ्लिपकार्ट, शुरू किया ये नया प्लेटफार्म
बेंगलुरु, एजेंसी। Wed, 22 Aug 2018 09:04 PM
हमें फॉलो करें

देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने पुराने सामान को नया कर बेचने (रिफर्बिश्ड सामान) के लिए एक स्वतंत्र प्लेटफार्म '2गुड शुरू किया है। 
     
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ''2गुड के उत्पाद पोर्टफोलियो में शुरुआत में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और इलेक्ट्रानिक एक्सेसरीज शामिल की जाएंगी। बाद में इसमें अन्य श्रेणियां भी जोड़ी जाएंगी। 
 

भारत के इस शहर के लिए एपल को चाहिए 5,000 कर्मचारी, जल्दी करें आवेदन    

उन्होंने कहा कि 2गुड के साथ फ्लिपकार्ट नवीनीकृत बाजार में सस्ते मूल्य पर उत्पाद तो उपलब्ध कराएगी ही, साथ ही वह भरोसे और सुविधा की महत्वपूर्ण समस्या को भी दूर करेगी। उन्होंने कहा कि शुरुआत में यह प्लेटफार्म मोबाइल वेब के जरिये उपलब्ध होगा। बाद में इसे डेस्कटॉप और मोबाइल एप पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें