ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessFitch Ratings upped India growth forecast for the current fiscal

फिच रिपोर्ट: भारत की आर्थिक वृद्धि दर बढ़कर हो सकती है 7.8 फीसद

वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के पूर्वानुमान को पहले के 7.4 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.8 प्रतिशत कर दिया। फिच रेटिंग्स ने अपनी 'ग्लोबल इकोनॉमिक...

फिच रिपोर्ट: भारत की आर्थिक वृद्धि दर बढ़कर हो सकती है 7.8 फीसद
नई दिल्ली, एजेंसी। Fri, 21 Sep 2018 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के पूर्वानुमान को पहले के 7.4 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.8 प्रतिशत कर दिया। फिच रेटिंग्स ने अपनी 'ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक' (वैश्विक आर्थिक परिदृश्य) शीर्षक ताजा रपट में वित्तीय स्थिति के तंग होने, तेल आयात बिल बढ़ने और बैंकों के कमजोर बैलेंस-शीट को भारत की वृद्धि के रास्ते की चुनौतियों में गिना है। 

फिच ने कहा है, '2018 की दूसरी तिमाही (चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही) में उम्मीद से बेहतर परिणाम को देखते हुए हमने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए पूर्व के 7.4 प्रतिशत के वृद्धि दर के पूर्वानुमान में संशोधन कर उसे 7.8 फीसदी कर दिया। वैसे चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर 2018 की अप्रैल-जून में चरम पर पहुंच चुकी है।'

चीन ने US को चेताया: तत्काल अपनी गलती सुधारे, वरना गंभीर होंगे नतीजे

बता दें, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में आर्थिक वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत थी। फिच ने पहले इस तिमाही के लिए जीडीपी में 7.7 फीसदी की वृद्धि का अनुमान लगाया था। एशिया के परिप्रेक्ष्य में देखें तो अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में भारतीय रुपये का प्रदर्शन सबसे खराब रहा।

वैश्विक रेटिंग एजेंसी ने एक रिपोर्ट में कहा है, 'विनिमय दर में गिरावट को लेकर केंद्रीय बैंक की अधिक उदारता के बावजूद ब्याज दरों में अनुमान से अधिक इजाफा किया गया है।'

रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 में वृद्धि दर के पूर्वानुमान में 0.2 फीसदी की कमी करते हुए उसे 7.3 प्रतिशत पर रखा है।  फिच ने कहा, '2019 की शुरुआत में होने वाले चुनाव को देखते हुए राजकोषीय नीति के वृद्धि दर के लिहाज से अनुकूल रहने की संभावना है। सार्वजनिक क्षेत्र, खास कर सरकारी उद्यमों द्वारा अवसंरचना के क्षेत्र में निवेश बढ़ाए जाने निवेश/जीडीपी अनुपात में गिरावट का रुझान रोकने में मदद मिली है।'

इस दिन से पहले जरूर अपडेट कर लें अपना डेबिट और क्रेडिट कार्ड,जानिए वजह

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें