Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़fincare small finance bank increased fixed deposits rates 9-01 percent interest is available for only 1000 days - Business News India

FD करने वालों की मौज, सिर्फ 1000 दिन पर मिल रहा 9.01% का ब्याज, इस SFB ने किया ऐलान 

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 1000 दिन की एफडी पर अपने जनरल कस्टमर्स को अधिकतम 8.41 पर्सेंट और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 9.01 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 24 मार्च से लागू हैं।

Ashutosh Kumar लाइव मिंट, नई दिल्लीSat, 25 March 2023 04:03 PM
हमें फॉलो करें

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में अपनी जमा पूंजी को निवेश करके बंपर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare small finance Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद 7 दिन से 10 साल की एफडी पर बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 3 पर्सेंट से 7 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

यहां मिल रहा अधिकतम ब्याज 
दूसरी ओर फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से 10 साल की एफडी पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3.60 पर्सेंट से 7.60 का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 1000 दिन की एफडी पर अपने जनरल कस्टमर्स को अधिकतम 8.41 पर्सेंट और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 9.01 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 24 मार्च से लागू हैं।

स्मॉल फाइनेंस बैंक के बढ़े हुए एफडी रेट्स
ब्याज दरों में इजाफे के बाद बैंक 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट, 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 4.50 पर्सेंट, 91 दिन से 180 दिन की एफडी पर 5.50 पर्सेंट और 181 दिन से 364 दिन की एफडी पर 6.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक 12 महीने से 499 दिन की एफडी पर 7.50 पर्सेंट, 500 दिन की एफडी पर 7.75 पर्सेंट, 501 दिन से 18 महीने की एफडी पर 7.50 पर्सेंट और 18 महीने 1 दिन से 24 महीने की एफडी पर 7.80 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

1000 दिन की एफडी पर मिलेगा इतना ब्याज
दूसरी और बैंक 24 महीने 1 दिन से 749 दिन की एफडी पर 7.90 पर्सेंट, 750 दिन की एफडी पर 8.11 पर्सेंट, 751 दिन से 30 महीने की एफडी पर 7.90 पर्सेंट और 30 महीने से 999 दिन की एफडी पर 8 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा बैंक 1000 दिन की एफडी पर अपने जनरल कस्टमर्स को 8.41 पर्सेंट जबकि इसी टाइम पीरियड पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 9.10 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

यहां मिल रहा 7 पर्सेंट का ब्याज
जबकि बैंक 1000 दिन से 18 महीने की एफडी पर 8.41 पर्सेंट, 1001 दिन से 36 महीने की एफडी पर 8 पर्सेंट, 42 महीने से 59 महीने की एफडी पर 7.50 पर्सेंट, 36 महीने 1 दिन से 42 महीने की एफडी पर 8.25 पर्सेंट, 59 महीने से 66 महीने की एफडी पर 8 पर्सेंट और 66 महीने से 84 महीने की एफडी पर 7 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें