Finance Minister Nirmala Sitharaman to meet public sector bank chiefs on Friday अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वित्त मंत्री शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों से करेंगी मुलाकात, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Finance Minister Nirmala Sitharaman to meet public sector bank chiefs on Friday

अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वित्त मंत्री शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों से करेंगी मुलाकात

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों, मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। इस दौरान कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित अर्थव्यवस्था को...

एजेंसी नई दिल्लीThu, 21 May 2020 12:09 AM
share Share
Follow Us on
अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वित्त मंत्री शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों से करेंगी मुलाकात

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों, मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। इस दौरान कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए किये जा रहे प्रयासों और बैंकों से रिण उठाव पर चर्चा की जायेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

यह बैठक इससे पहले 11 मई को होनी थी लेकिन प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा के चलते इसे आगे के लिये टालना पड़ा। सूत्रों ने बताया कि बैठक वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी। इस बैठक में बैंकों की तरफ से कर्ज लेने वालों को ब्याज दर का लाभ दिये जाने और कर्ज किस्तों पर लगाई गई रोक के मामले में हुई प्रगति पर भी गौर किया जायेगा। 

रिजर्व बैंक ने 27 मार्च को प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.75 प्रतिशत घटा दिया था। केन्द्रीय बैंक ने इसके साथ ही कर्जदारों को राहत पहुंचाने के लिये तीन माह तक उनके द्वारा कर्ज की किस्त और ब्याज चुकाने पर रोक लगा दी थी। यह राहत कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान लोगों को हुये आय नुकसान को देखते हुये दी गई। सरकार की ओर से 20 लाख करोड़ रुपये के राहत की घोषणा को देखते हुये यह बैठक अपने आप में काफी अहम है। 

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।